लंदन। IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट में पंजा खोल मेजबानों को 465 रनों पर ढेर किया। बुमराह की लाजवाब गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया पहली पारी में 6 रनों की बढ़त लेने में कामयाब रही। बुमराह की इस परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बूम-बूम की तारीफ की, मगर इस दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा को उनकी खराब फील्डिंग के चलते लपेट लिया। बता दें, भारतीय खिलाडिय़ों ने इस मैच में काफी कैच छोड़े जिस वजह से मेजबान टीम भारत के स्कोर के इतना करीब पहुंचने में कामयाब रही।
Congratulations Bumrah!
A no-ball and 3 missed chances stood between you and 𝙣𝙖𝙪 wickets. 🤪 pic.twitter.com/09rJNI9KP0— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 22, 2025
जायसवाल और जडेजा पर सचिन का तंज
IND vs ENG पहले टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी में अकेले भारत ने 4 कैच टपकाए, जिनमें से तीन यशस्वी जायसवाल के और एक रवींद्र जडेजा का था। हैरी ब्रूक को कुल तीन बार जीवनदान मिला, 46 और 82 के निजी स्कोर पर उनके दो कैच छूटे और जब उनका खाता भी नहीं खुला था तो बुमराह ने उन्हें नो बॉल पर आउट किया था। हालांकि इसके बावजूद ब्रूक शतक नहीं लगा पाए और 99 के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। हालांकि जब तक उन्हें आउट किया गया तब तक वह भारत को काफी नुकसान पहुंचा चुके थे। सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में लिखा, ‘बधाई हो बुमराह! एक नो-बॉल और 3 चूके मौके आपके और 9 विकेट के बीच में खड़े थे।’
Jasprit Bumrah carved through the English lineup for his 14th five-wicket haul in Test cricket 🔥#ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1HkGLm #WTC27 pic.twitter.com/P1ZthYFsKY
— ICC (@ICC) June 22, 2025
बुमराह की गेंदबाजी ने बनाए कई रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह का यह टेस्ट करियर का 14वां और घर के बाहर 12वां पांच विकेट हॉल था। इसी के साथ बुमराह अब विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में लीजेंड कपिल देव की बराबरी की है। बुमराह ने इस 5 विकेट हॉल के साथ सेना देशों में 150 विकेट भी पूरे किए, वह ऐसा करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं। बता दें, IND vs ENG पहले टेस्ट का तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बोर्ड पर लगाए दिए हैं।