IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले दो अहम खिलाड़ी चोटिल, टीम इंडिया परेशानी में

0
811
IND vs ENG Rohit sharma cheteshwar pujara injured before the Manchester Test, Team India in trouble latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया परेशानी में है। टीम के दो सबसे अहम खिलाड़ी चोटिल हैं और उनके 5वें टेस्ट में खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि टीम इंडिया सीरीज के चार में दो टेस्ट मैच जीतकर 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। लेकिन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है।

बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड को पीटा, T20 सीरीज जीती

दरअसल, लीड्स में खेले गए IND vs ENG टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा चोटिल हो गए थे। जबकि फिटनेस के अभाव में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि राहत की बात यह है कि शमी तो अब फिट हो गए हैं और उनका आखिरी टेस्ट में खेलना भी तय है। पता चला है कि शमी ने बुधवार को टीम के अभ्यास सत्र में भाग लिया। लेकिन सस्पेंस रोहित और पुजारा को लेकर है।

ICC T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी होंगे मैंटोर

दरअसल, टीम के नियमित ओपनर रोहित शर्मा (घुटने की चोट) और चेतेश्वर पुजारा (टखने की चोट) चोटिल हैं और वे अब भी चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं। रोहित की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है और उनके खेलने की पूरी संभावना है, लेकिन चिकित्सा टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही निर्णय किया जाएगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अगर रोहित सही समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो उनके विकल्प के तौर पर मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन और पृथ्वी शा में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। इसी तरह पुजारा की अनुपस्थिति में हनुमा विहारी और सूर्यकुमार यादव पर दाव लगेगा।

Jeev Milkha Singh ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले गोल्फर बने

अगले साल इंग्लैंड में T-20 और ODI सीरीज खेलेगी Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले साल जुलाई में इंग्लैंड में सीमित ओवरों के 6 क्रिकेट मैच खेलेगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वर्ष 2022 के घरेलू इंटरनेशनल कैलेंडर का ऐलान करते हुए यह जानकारी दी। Team India अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनेचेस्टर में खेला जाना है।

इस बार कोरोना महामारी की वजह से दौरे के समय को देखते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवरों की सीरीज में बांटा गया है। इंग्लैंड की पुरुष टीम जुलाई में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज खेलेगी और फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। ECB की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार भारत दौरे की शुरुआत एक जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के साथ करेगा। दो अन्य टी-20 मुकाबले ट्रेंटब्रिज में 3 जुलाई और एजियास बाउल में 6 जुलाई को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here