लंदन। IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान पंत के पैर में फे्रक्चर हो गया था। इसके बाद से ही सबके मन में ये सवाल था कि वह आखिरी टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, लेकिन इसको लेकर बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि पंत अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
A forced change for India ahead of the series-defining fifth #ENGvIND Test at The Oval 👀
More 👉 https://t.co/wWYwoyuXX0 pic.twitter.com/sOvgzT08qE
— ICC (@ICC) July 28, 2025
विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को मौका
बीसीसीआई ने पंत को लेकर प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि IND vs ENG चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाएं पैर में लगी चोट की वजह से ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा।
🚨 𝗦𝗾𝘂𝗮𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲 🚨
Rishabh Pant ruled out of fifth Test due to injury; N Jagadeesan named replacement.
All The Details 🔽 #TeamIndia | #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
कोच ने की पंत की जमकर तारीफ
चौथे टेस्ट मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि ऋषभ पंत IND vs ENG सीरीज से बाहर हो गए हैं। टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। इससे पहले ज्यादा लोगों ने ऐसा नहीं किया है। इसलिए लोगों को इसके बारे में बात करनी चाहिए, और आने वाली पीढिय़ों को भी इस बारे में बात करनी चाहिए। जिस तरह की फॉर्म में वह थे, उसे देखते हुए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होकर वापसी करेंगे। वह टेस्ट टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।
IND vs ENG : भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में टाली पारी की हार, जडेजा-सुंदर की फिफ्टी, स्कोर 320/4
IND vs ENG पांचवें टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।