लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी मैच जारी है। पहली पारी में टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इस मैच की पहली पारी में शुरुआत ही खराब रही और इंग्लैंड के गेंदबाजों को स्विंग भी खूब मिला, इसका फायदा टीम ने उठाया और छोटे से स्कोर पर ही भारतीय टीम को रोक दिया। जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ था, तब करुण नायर नाबाद गए। उस वक्त उम्मीद जताई जा रही थी कि करुण अगले दिन एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन इस खिलाड़ी ने लगातार मिले मौकों को यूं ही गवां दिया और अब तो करुण के करियर पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
Big moments from a riveting Day 2 of #ENGvIND at The Oval 🥵#WTC27 📝: https://t.co/Seadl5g6Xn pic.twitter.com/ieM6DLJwrJ
— ICC (@ICC) August 1, 2025
पांच में से चार मैच खेले हैं इस सीरीज में करुण नायर
करुण नायर ने IND vs ENG जारी टेस्ट सीरीज के पांच मैचों में से चार खेले हैं। इसमें से केवल एक ही बार वे 50 का आंकड़ा पार कर पाए और उनकी ये पारी भी आखिरी मैच की पहली पारी में आई। इससे पहले करीब करीब हर मैच में करुण को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील करने में कामयाब नहीं हो पाए। कप्तान शुभमन गिल को शायद करुण पर कुछ ज्यादा ही भरोसा था, इसलिए उन्हें बार बार मौका दिया गया, लेकिन करुण नायर ने तो जैसे ठान लिया है कि जो भरोसा उन पर दिखाया गया है, उसे वो तोडक़र ही रहेंगे।
Duleep Trophy: मोहम्मद शमी की वापसी, ईशान किशन को मिली ईस्ट जोन की कप्तानी; वैभव रिजर्व प्लेयर
दूसरे दिन केवल पांच ही रन जोड़ पाए करुण
करुण नायर पहले दिन 52 रन पर नाबाद लौटे थे। इसके बाद जब IND vs ENG टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ, तब उन्होंने पहली ही बॉल पर चौका लगा दिया, इससे लगा के करुण का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। लेकिन वे इस पारी को भी लंबा नहीं कर पाए। करुण की इस पारी का अंत 57 रन पर हुआ। इस दौरान उन्होंने 109 बॉल का सामना किया। उन्होंने आठ चौके लगाने का काम किया।
Vijay Hazare Trophy : विदर्भ और हरियाणा सेमीफाइनल में, करुण नायर का लगातार चौथा शतक
जो टंग की जिस बॉल पर करुण आउट हुए, वो सीधे मिडल स्टंप पर जाकर लग रही थी। अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया, लेकिन करुण नायर को पता नहीं क्या लगा कि उन्होंने डीआरएस ले लिया। हालांकि कुछ ही देर में पता चला कि करुण नायर साफ आउट हैं, इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है।
IND vs ENG : प्रसिद्ध-सिराज के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमटी, भारत पर 23 रनों की बढ़त
अब एक पारी और मिलेगी, उसमें बनाने होंगे रन
करुण नायर इस आखिरी मैच की पहली पारी में 50 से अधिक रन बना पाए हैं, इससे पहले तो वे और भी कम रन पर ही आउट होते रहे हैं। अब जब करुण IND vs ENG इस मैच की दूसरी पारी में उतरेंगे, तब पता चलेगा कि क्या वे रन बना पाते हैं या फिर ऐसे ही जल्द आउट होते हैं। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने करुण नायर की इन पारियों को कैसे देखा। क्या करुण को एक और सीरीज मिलेगी, जिसमें वे अपना कमाल दिखा पाएं, या फिर करुण नायर की कहानी यहीं पर खत्म हो जाएगी। आने वाले वक्त में इन सबसे पर्दा उठ जाएगा।