IND vs ENG: सिराज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, बन गए एशिया के नं. वन गेंदबाज

530
IND vs ENG mo. siraj broke jasprit bumrah's record, became asia's no, 1 bowler, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी का मेजबानों के पास कोई जवाब नहीं था। सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए और इंग्लिश टीम को 247 रनों पर समेटने में मदद की। इस 4 विकेट हॉल के साथ सिराज ना सिर्फ मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं, बल्कि वह इंग्लैंड में सबसे अधिक 4 विकेट हॉल लेने वाले भी नंबर-1 एशियाई गेंदबाज बने हैं।

सिराज ने छठी बार कर दिखाया यह कारनामा

IND vs ENG टेस्ट में 4 विकेट लेकर सिराज ने इस मामले में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा है। बुमराह ने इंग्लैंड में अभी तक 5 बार पारी में 4 विकेट चटकाए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज के करियर में यह 6ठा मौका है जब उन्हें इंग्लैंड की सरजमीं पर एक पारी में 4 विकेट मिले हो। मोहम्मद सिराज ने इसी के साथ श्रीलंका और पाकिस्तान के लीजेंड्री गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और वकार यूनुस की बराबरी की है। इन दोनों दिग्गजों के नाम भी इंग्लैंड में 6-6 चार विकेट हॉल दर्ज हैं।

फिलहाल कांटे का बना हुआ है पांचवां मुकाबला

बात मैच की करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 224 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड 247 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट लिए। IND vs ENG पांचवें टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बोर्ड पर लगा चुका है। यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Duleep Trophy: मोहम्मद शमी की वापसी, ईशान किशन को मिली ईस्ट जोन की कप्तानी; वैभव रिजर्व प्लेयर

इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक 4 विकेट हॉल (एशियाई गेंदबाज)

6: मोहम्मद सिराज

6: मुथैया मुरलीधरन

6: वकार यूनिस

5: जसप्रीत बुमराह

5: मोहम्मद आमिर

5: यासिर शाह

Share this…