IND vs ENG: बुमराह बाहर, कुलदीप को भी मौका नहीं; बारिश के साए में टीम इंडिया को बैटिंग का न्यौता

354
IND vs ENG many changes in playing xi, india batting first, latest sports update
Advertisement

बर्मिंघम। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा एजबेस्टन के मैदान पर खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में भी तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, इसमें नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं मेजबान इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान 2 दिन पहले ही कर दिया था।

टीम इंडिया एजबेस्टन में अब तक नहीं जीत सकी एक भी मुकाबला

भारतीय टीम का एजबेस्टन के स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह बिल्कुल भी अच्छा देखने को नहीं मिलता है, जिसमें उन्होंने यहां पर कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऐसे में टीम इंडिया के लिए IND vs ENG ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है, जिसमें यदि वह इस मैच में भी हार का सामना करते हैं, तो सीरीज में 2-0 से पिछड़ जाएंगे और फिर उनके लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

पहले दिन के खेल में बारिश होने की अधिक उम्मीद

IND vs ENG दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज बर्मिंघम में बारिश होने की करीब 82 फीसदी उम्मीद जताई गई है। वहीं मैच के दौरान 86 फीसदी तक आसमान में बादलों की जमावड़ा भी देखने को मिलेगा। ऐसे में टॉस की भूमिका भी काफी अहम हो जाती है, क्योंकि इस मौसम में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी। तापमान को लेकर बात की जाए तो वह अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

IND U19 vs ENG U19 तीसरा वनडे आज, बढ़त लेने को बेकरार दोनों टीमें

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड बेहतर

एजबेस्टन में अब तक हुए 56 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा अधिक भारी रहा है, जिसमें 23 मैचों में पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है। वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 18 मैचों को जीतने में सफल रही है, इसके अलावा 15 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया ने साल 2022 के IND vs ENG दौरे पर जब पिछली बार टेस्ट मैच खेला था उसमें उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs ENG: आज बर्मिंघम फतेह करने उतरेगी टीम इंडिया, स्पिनर होंगे जीत की गारंटी; बिना बुमराह ऐसी होगी प्लेइंग XI

IND vs ENG एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, अकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Share this…