Ind vs Eng: एक को छेड़ा, 11 ने मिलकर सबक सिखाया

0
904

लंदन। Ind vs Eng: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत को अगर एक लाइन में दिखाना हो तो कहा जा सकता है कि एक को छेड़ा, तो 11 ने मिलकर सबक सिखाया। दरअसल इस टेस्ट सीरीज (Ind vs Eng) में इंग्लैंड के खिलाड़ी जरूरत से ज्यादा स्लेजिंग कर रहे हैं। बुमराह, सिराज, राहुल मैदान पर अभद्रता का शिकार हो चुके थे। टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड की इन हरकतों से नाराज थे। कप्तान विराट कोहली सार्वजनिक रूप से गुस्सा जाहिर कर चुके थे। समय जवाब देने का था और सही समय पर, सही तरीके से जवाब दिया भी गया। नतीजा लॉर्ड्स के मैदान पर जहां, इंग्लैंड अपनी जीत पक्की मानकर चल रहा था, वहां भारत का तिरंगा शान से फहराया।

Ind vs Eng: भारतीय तेज गेंदबाजों ने ढहाया इंग्लैंड का किला

बुमराह ने शमी के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी पारी खेली। इस दौरान उन्‍हें स्‍लेजिंग का भी सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी लॉर्ड्स की बालकनी से देख रहे थे कि बुमराह ने मुंह और बल्‍ले दोनों ने उनको जवाब दिया। विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्‍मद सिराज सहित कुछ और भारतीय खिलाड़ियों की भी जेम्‍स एंडरसन, जोस बटलर और ओली रॉबिन्‍सन से बहस हो गई थी।

Ind vs Eng: इस मामले में Kapil Dev से आगे निकले मोहम्मद सिराज

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे पूरी टीम पर गर्व है। पिच से पहले तीन दिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिली लेकिन हमने अपनी रणनीति अच्छी तरह से लागू की। दूसरी पारी में बुमराह और शमी ने जिस तरह से दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी की वह बेजोड़ था। यहीं से माहौल बना जिससे हमें आगे मदद मिली। मैदान पर जो तनाव हुआ उसने भी हमे जीत के लिए प्रेरित किया।’

Ind vs Eng Live: भारत 151 रन से जीता, सिराज ने 4 विकेट झटके

पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल ने कहा कि जब टॉप की 2 टीमें आमने सामने होती हैं तो शानदार खेल के साथ साथ आप ऐसी छींटाकशी की भी उम्‍मीद करते हैं। राहुल ने कहा कि आप हमारे एक खिलाड़ी को छेड़ो और हम सभी 11 छोड़ेंगे नहीं। उन्‍होंने कहा कि आप हमारे एक खिलाड़ी टारगेट बनाओगे तो हम सभी 11 वापसी करेंगे। केएल राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाए थे। राहुल उन भारतीय खिलाड़ियों के क्‍लब में शामिल हो गए, जिनका नाम लॉर्ड्स के बोर्ड पर है।

Ind vs Eng: लॉर्ड्स में भारत की तीसरी जीत

भारत की यह लॉर्ड्स में तीसरी जीत है। इससे पहले उसने 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यहां जीत दर्ज की थी। कोहली भी उस टीम का हिस्सा थे। कोहली ने कहा, मैं 2014 में धोनी भाई के साथ उस टीम का हिस्सा था लेकिन आज 60 ओवरों में जीत हासिल करना लाजवाब था। मोहम्मद सिराज पहली बार लॉर्ड्स पर खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। रविवार को स्वतंत्रता दिवस था और भारतीय प्रशंसकों के लिए इस जीत से शानदार उपहार कुछ और नहीं हो सकता।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here