Suryakumar Yadav के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटी इंग्लैंड, गेंदबाजों को दिया मिशन ‘SKY’

0
268
IND vs ENG Live Update T20 World Cup 2022 India vs England Suryakumar Yadav Latest Cricket Score

सिडनी। Suryakumar Yadav: T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में 10 तारीख को इंग्लैंड और भारत का मुकाबला होने जा रहा है। इस आर-पार मुकाबले से पहले दोनों ही टीमें जीत की रणनीति बनाने में जुटी हुई है। लेकिन, इस बार इंग्लैंड को जो सबसे ज्यादा डर सता रहा है वह है टी20 के स्टार और नंबर.1 बल्लेबाज Suryakumar Yadav का। इंग्लैंड को सूर्य कुमार की फार्म और बैटिंग स्टाइल ने चिंता में डाल दिया है और अब इंगलैंड का टीम प्रबंधन ‘SKY ’से निपटने की रणनीति तैयार करने में जुटा है।

T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों को मिशन ‘SKY’ का टास्क दे दिया है। टीम प्रबंधन ने पेस बॉलर्स को इस काम का जिम्मा सौंपा है। रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की टीम ने यह आंकलन किया है कि Suryakumar Yadav बाउंसर के आगे धीमी गति से खलते है। ऐसे में इंग्लैंड को अपने पेस अटैक से काफी उम्मीदें है। हालांकि सूर्यकुमार कब और कैसी बल्लेबाजी करें यह तो किसी को भी अंदाजा नहीं रहता है।

Virat Kohli: ‘किंग कोहली’ को बड़ा खिताब, ICC ने भी माना लोहा

इस बीच इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका, बाहर होंगे डेविड मलान

T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान चोट की वजह से शायद सेमीफाइनल नहीं खेल सकेंगे। मलान का नॉकआउट मुकाबले से पहले चोटिल होना इंग्लैंड के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। मलान टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ बल्लेबाज माने जाते हैं, ऐसे में अगर वह सेमीफाइनल में उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी कमी इंग्लैंड को जरूर खलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक मलान को श्रीलंका के खिलाफ पारी के 15वें ओवर में चोट लगी। उन्हें ग्रोइन इंजरी बताया जा रहा है। ऐसे में अब 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है।

T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में दो खिलाड़ी होंगे बाहर, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव!

सूर्या से तुलना होने पर एबी डिविलियर्स का बयान, आप निकलोगे मुझसे भी आगे

Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी देखकर लोगों ने उन्हें दुनिया का दूसरा 360 डिग्री बल्लेबाज कहना शुरू कर दिया है। जिसपर खुद भारतीय क्रिकेटर ने रिएक्ट किया था। दरअसल, मैच के बाद इरफान पठान ने सूर्या के शॉट्स की तुलना मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज डिविलियर्स से की, जिसपर Suryakumar Yadav ने रिप्लाई किया था। सूर्या के इस जवाब ने एबी डिविलियर्स का दिल जीत लिया है। डिविलियर्स ने सूर्या के जवाब पर रिएक्ट किया और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप तेजी से उस दिशा में बढ़ रहे हैं और मुझसे भी आगे निकलें। आप बहुत अच्छा खेले।’ एबी के रिएक्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया है।

T20 World Cup 2022: फाइनल की राह में 5 कांटे, टीम इंडिया को इन चुनौतियों से निपटना होगा

दूसरे ग्रह से आया है सूर्यकुमार यादव, गेंदबाज जाए तो जाए कहां?: वसीम अकरम

जिम्बाब्वे के खिलाफ आईसीसी T20 World Cup 2022 में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी को देखकर ना केवल भारतीय फैन बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज भी हैरान है। सूर्यकुमार ने टीम इंडिया के आखिरी लीग मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदो पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान यादव ने स्टेडियम की चारों दिशाओं में ऐसे शॉट लगाए जिसे देख हर कोई दंग रह गया। इस बैटिंग को देख पूर्व पाक दिग्गज वसीम अकरम ने कह दिया कि ये भारतीय बल्लेबाज को किसी और ही ग्रह से आया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो एक अलग ग्रह से आया है। वो किसी और से बिल्कुल अलग है, उसने जितने रन बनाए हैं, ना केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्कि दुनिया के शीर्ष गेंदबाजी अटैक के खिलाफ, वो देखने लायक है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here