लीड्स। IND vs ENG : इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत को रोमांचक संघर्ष में 5 विकेट से हरा दिया है। दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए टीम इंडिया ने 371 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 149 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि जैक क्रॉली ने 65, जो रूट ने नाबाद 53 और बेन स्टोक्स ने 33 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।
A staggering run chase from England in Leeds to go 1-0 up against India 🙌#WTC27 | #ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1Hk8VO pic.twitter.com/7Zf3iUY9lr
— ICC (@ICC) June 24, 2025
IND vs ENG मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए। भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की लीड मिली। भारत की दूसरी पारी 364 रनों पर समाप्त हुई। इस तरह इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला था। चौथी पारी में इंग्लैंड को 96 ओवर में 371 रन बनाने थे।
A dashing ton from Ben Duckett to set the foundation for England’s chase at Headingley 🔥#ENGvIND 📝: https://t.co/62moN1iHJB pic.twitter.com/qJqfHREnQZ
— ICC (@ICC) June 24, 2025
बेन डकेट ने ठोका शानदार शतक
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने टीम के लिए 170 गेंदों पर शानदार 149 रनों की शतकीय पारी खेली। डकेट ने 121 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। उन्होंने क्रावले के साथ मिलकर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने IND vs ENG पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की। डकेट को 97 रन के स्कोर पर उस वक्त जीवनदान मिला जब यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच छोड़ दिया। डकेट ने इसका फायदा उठाया और शतक पूरा करने में सफल रहे। डकेट 149 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने।
England need 102 runs to win. India require six wickets.
A mouth-watering final session of the first #ENGvIND Test awaits with the game hanging in the balance ⚖️
More ➡️ https://t.co/62moN1jfz9 pic.twitter.com/C23yBgA5xS
— ICC (@ICC) June 24, 2025
शार्दूल को लगातार दो बॉल पर विकेट
IND vs ENG पहले टेस्ट में एक समय आसान जीत की तरफ बढ़ रही इंग्लैंड टीम की गति पर शार्दुल ठाकुर ने ब्रेक लगाए। इंग्लैंड की पारी का 55वां ओवर डाल रहे शार्दूल ठाकुर ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट झटके। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर बेन डकेट को सब्सिट्यूट नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच कराया। डकेट 149 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर शार्दुल ने हैरी ब्रुक को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। ब्रुक खाता भी नहीं खोल सके। शार्दूल ने इस ओवर में महज 3 रन खर्च किए। वे हैट्रिक पर थे, लेकिन बेन स्टोक्स ने 3 रन लेकर अपना खाता खोल।
Tilak Verma का इंग्लैंड में धमाल, डेब्यू में ही ठोक दिया शतक
लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 117/0
इंग्लैंड ने पहले IND vs ENG टेस्ट मैच के पांचवें दिन पहले सत्र में भारत को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जैक क्रावले और बेन डकेट ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट हासिल नहीं करने दिया। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाए। उसे अभी जीत हासिल करने के लिए 254 रन और बनाने थे। शुरुआती सत्र में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कोई दम नहीं दिखा सका और क्रावले तथा डकेट की जोड़ी ने आसानी से बल्लेबाजी की। डकेट ने इस दौरान अर्धशतक भी पूरा किया।