IND vs ENG: सीरीज में यह खिलाड़ी हो सकता है तुरुप का इक्का

0
1047
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिल सकती है जो लंबे समय से टेस्ट टीम में उतरने का इंतजार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह खिलाड़ी टीम के साथ तो रहा लेकिन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाया। हम बात कर रहे हैं कुलदीप यादव की।

SL vs ENG: James Anderson ने दूसरे टेस्ट में बना डाला ये रिकॉर्ड

बीते कुछ सालों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने भारत को दर्जनों मैच जिताए हैं। वनडे में तो दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की रणनीति का अहम हिस्सा हैं। लेकिन अब कुलदीप को इंतजार है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलने का। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुलदीप टीम का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई। क्योंकि सीनियर आर अश्विन का अनुभव टीम के लिए जरूरी था और बाकी जगह तेज गेंदबाजों के लिए निर्धारित थीं।

टीम को सिर्फ एक संदेश राजस्थान के लिए खेलो: Ashok Menaria

लेकिन इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) भारत को घरेलू मैदान पर खेलनी है। भारत में पिच स्पिन को मदद करती हैं। कुलदीप यादव को सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में अब कयास लगने लगे हैं कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वर्ष 2018-19 में खेला था।

खिलाड़ियों की सहूलियत के लिए SAI ने क्वारैंटाइन नियमों में किया संशोधन

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी कहा है कि कुलदीप यादव को भारत में (IND vs ENG Series) खेलने का मौका मिलेगा। भरत अरुण ने कहा, “अगर वह (कुलदीप) नहीं खेले तो ठीक है। वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह शानदार रहे हैं। हमने पिच के हिसाब से खिलाड़ी चुनने की रणनीति अपनाई थी। ध्यान रखिए, कुलदीप को जब खेलने का मौका मिलेगा तो वह बता देंगे कि वह क्या कर सकते हैं, क्योंकि वह नेट्स में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here