IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ही हो गया चोटिल!

377
IND vs ENG Karun Nair suffered an injury just before 1st match, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत कल यानि 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में होने जा रही है। इस अहम मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है। एक ऐसा बल्लेबाज, जो इस दौरे पर शानदार फॉर्म में था और जिसने अभ्यास मैचों में 259 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था, अब चोटिल हो गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि करुण नायर हैं, जिन्हें 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक करुण नायर की पसलियों में गेंद लगने से चोट आई है।

IND vs ENG : शुभमन गिल पर 18 साल का रिकॉर्ड बदलने का दबाव

टीम इंडिया की प्लानिंग पर पड़ा असर

IND vs ENG पहले टेस्ट से पहले करुण नायर नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनकी पसली पर जाकर लगी। यह गेंद उनके बल्ले से मिस हुई और सीधा जाकर उनकी पसलियों पर लग गई। इससे उन्हें चोट लगी है और अब उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह पैदा हो गया है कि क्या वह इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेल पाएंगे? फिलहाल करुण नायर की इंजरी पर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही यह बताया गया है कि वह लीड्स टेस्ट तक फिट हो पाएंगे या नहीं। अगर उनकी चोट गंभीर हुई, तो यह न केवल उनके लिए बल्कि टीम के लिए भी बड़ी परेशानी की बात हो सकती है।

SCO vs NED: माइकल लेविट की तूफानी पारी, नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 17 रन से हराया

करुण नायर की जगह टीम में शामिल होगा कौन?

करुण नायर ने सफेद जर्सी में भारतीय टीम के लिए पिछला टेस्ट साल 2017 में खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार उन्हें भारतीय टीम के IND vs ENG दौरे के लिए चुना गया था। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैचों की तीन पारियों में 259 रन बनाए थे। यही नहीं, वो इस दौरे पर अब तक दोहरा शतक जडऩे वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। करुण नायर की फिटनेस अगर ठीक नहीं होती है, तो भारतीय टीम को उनकी जगह किसी और बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा।

IND vs ENG: हर्षित राणा की एंट्री पर गुस्साएं मुकेश कुमार, सोश्यल मीडिया पर निकाली भड़ास; लिखा-कर्म माफ नहीं करता!

कल का दिन होगा सबसे अहम

करुण नायर की जगह अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सामने आ रहा है, जो लंबे समय से इंडिया ए टीम और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह फैसला IND vs ENG टेस्ट की सुबह या टॉस से पहले लेना होगा। करुण नायर जैसे इन-फॉर्म बल्लेबाज का चोट के चलते बाहर होना टीम के मिडिल ऑर्डर बैलेंस को प्रभावित कर सकता है। जहां भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है, वहीं इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

Share this…