Ind vs Eng : आखिरी दो टेस्ट मैचों से इशांत शर्मा हो सकते हैं बाहर, जानिए वजह

0
548

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 2 सितंबर से किंग्टन ओवल में शुरू होगा। इससे पहले टीम इंडिया को लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी और 76 रनों से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम के अनुभवी फास्ट बॉलर इशांत शर्मा ने काफी खराब प्रदर्शन किया। इशांत ने 22 ओवर की गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं ले पाए और 92 रन खर्च कर डाले। सूत्रों के अनुसार ऐसे में इशांत शर्मा को सीरीज का बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर टीम में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।

US Open: एंडी मरे टूर्नामेंट से बाहर, मेदवेदेव-ओसाका सहित ये खिलाड़ी अगले दौर में

कप्तान विराट ने दिए थे संकेत 

Ind vs Eng के बीच लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी टीम में बदलाव के संकेत दिए थे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि इशांत तीसरे टेस्ट के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे। वैसे, कप्तान कोहली ने इस बात से इनकार कर दिया था। हालांकि, विराट ने ये कहा था कि फास्ट बॉलर्स के कार्यभार को ध्यान में रखते हुए अगले मैच में बदलाव किए जा सकते हैं।

BCCI ने रणजी ट्रॉफी के लिए किया ग्रुप्स का ऐलान

तीसरे टेस्ट में इशांत का प्रदर्शन खास नहीं 

Ind vs Eng के बीच खेले गए पहले मैच में पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते इशांत को खेलने को मौका नहीं मिल सका था। जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए थे। तीसरे टेस्ट के दौरान वह पूरी तरह से लय से भटके हुए नजर आए और एक भी विकेट नहीं ले सके।

Tokyo Paralympics Live: महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट में भारत को झटका

आर अश्विन को फिर से मिल सकता है मौका 

Ind vs Eng के बीच हुए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार के बाद आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है। पहले तीन मैचों में भी उनको मौका नहीं दिए जाने पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को आलोचना का सामना करना पड़ा था। चौथा टेस्ट किंग्टन ओवल में खेला जाएगा और ओवल की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। ऐसे में अश्विन की वापसी लगभग तय सी मानी जा रही है। अश्विन ने भी टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले सरे के लिए काउंटी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए मैच में सात विकेट चटकाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here