Home Cricket IND vs ENG: Irfan Pathan ने चुनी प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG: Irfan Pathan ने चुनी प्लेइंग इलेवन

0
590
IND vs ENG Irfan Pathan playing XI of Team India for chennai test Latest Sports News in Hindi

नई दिल्ली। चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी। इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच बना हुआ है। इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर Irfan Pathan ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें हार्दिक और सिराज को जगह नहीं दी गई है।

Corona की मार, श्रीलंका क्रिकेट टीम का कोच संक्रमित

रोहित के साथ शुभमन करेंगे पारी की शुरुआत  

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में Irfan Pathan ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए युवा शुभमन गिल का चयन किया है। इसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे स्थान पर कप्तान विराट कोहली को लिया है। इसके बाद उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर रिषभ पंत का नम्बर आएगा।

IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों को मिलेगी सशर्त NOC

3 स्पिनर उतारने की सलाह 

Irfan Pathan ने तीन स्पिनर के साथ टीम को उतरने की सलाह दी है। आर अश्विन और वॉशिंग्टन सुंदर को स्पिनर के साथ ही बल्लेबाज के रूप में भी देख रहे हैं। वहीं कुलदीप यादव को टीम में मुख्य स्पिनर के तौर पर शामिल किया है। तेज गेंदबाजी के लिए इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को चुना है। Irfan Pathan ने कहा, ‘वाॉशिंग्टन सुंदर की भी जगह देखता हूं उसमें, कुलदीप यादव, अश्विन और दो तेज गेंदबाज। बुमराह और इशांत शर्मा फिट हैं तो पहले उनको जगह मिलनी चाहिए। विकेटकीपिंग में रिषभ पंत होंगे।”

ये है Irfan Pathan की प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here