मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनरों को ‘अनूठा’ करार देते हुए Kuldeep Yadav को भारतीय टीम में शामिल करने की पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सिफारिश की है। पठान ने कहा कि कुलदीप चेन्नई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा।
IND vs ENG: पहले टेस्ट में रहेगी Spinners की अहम भूमिका
अच्छा प्रदर्शन करेंगे Kuldeep Yadav
पठान ने कहा, ‘‘ Kuldeep Yadav बेहद प्रतिभाशाली हैं। हर दिन बाएं हाथ के स्पिनर नहीं मिलते। वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ उन्होने कहा कि कुलदीप 25-26 साल के हैं और यह वह उम्र है जहां वह परिपक्वता हासिल करेंगे। उन्हें जब भी अवसर मिलेगा, पहला टेस्ट हो या दूसरा टेस्ट वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे, और मुझे पूरा विश्वास है कि वह इसमें सफल रहेंगे।’ पठान ने कहा, ‘जब इंग्लैंड की बात आती है तो इतिहास देख लो, अगर आप लेग स्पिनर हो तो आपके पास सफलता के अधिक मौके रहेंगे।’
IND vs ENG: Team India ने शुरू किया अभ्यास
चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स को मिलेगी मदद
Kuldeep Yadav ने अब तक छह टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सीरीज के पहले टेस्ट मैच के संयोजन के बारे में पठान ने कहा कि चेन्नई की पिच की प्रकृति को देखते हुए तीन स्पिनरों के साथ उतरना बुरा विकल्प नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘यह विकेट पर निर्भर करता है लेकिन इसकी काफी संभावना है कि यहां तीन स्पिनरों को खेलने का मौका मिले।
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
Team India ने शुरू किया अभ्यास
इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट के लिए Team India ने आज से नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी। चीफ कोच रवि शास्त्री के निर्देशन में टीम ने अभ्यास शुरू किया। कल तक पूरी टीम क्वारैंटाइन थी। आज क्वारैंटाइन पीरियड समाप्त होने के साथ ही Team India ने अपनी प्रैक्टिस शुरू की। इंग्लैंड टीम भी दोपहर 2 बजे से ग्राउंड पर अभ्यास शुरू करेगी।