IND vs ENG: हर्षित राणा की एंट्री पर गुस्साएं मुकेश कुमार, सोश्यल मीडिया पर निकाली भड़ास; लिखा-कर्म माफ नहीं करता!

390
IND vs ENG indian pacer mukesh kumar showed disappointment after selection of harshit rana, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रहस्यमय पोस्ट किया। उन्होंने ‘कर्म’ के बारे में लिखा। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं। मुकेश कुमार हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 92 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मुकेश कुमार को दूसरा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में भी शामिल नहीं किया गया।

IND vs ENG: शुभमन गिल का बैटिंग स्पॉट कंफर्म, अब नं. 3 की मशक्कत; बाकी प्लेइंग XI तय

हर्षित राणा को टीम में किया गया शामिल

दरअसल, हर्षित राणा को IND vs ENG सीरीज के लिए टेस्ट टीम में 19वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इसके बाद मुकेश कुमार का ‘कर्म’ वाला पोस्ट सामने आया, जिससे कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह हर्षित राणा के चयन पर उनकी प्रतिक्रिया हो सकती है। मुकेश कुमार के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई लोगों का मानना है कि यह पोस्ट हर्षित राणा के टीम में चुने जाने को लेकर है।

BCCI को ₹538 करोड़ का फटका, बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, कोच्चि टस्कर्स को देना होगा हर्जाना

सिर्फ एक विकेट लेकर राणा की टीम में एंट्री

हर्षित राणा भी IND vs ENG सीरीज से पहले इंडिया ए टीम के लिए सिर्फ एक मैच खेले थे। उन्होंने उस मैच में एक विकेट लिया था। हर्षित राणा पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 मैच भी खेले हैं। वहीं, मुकेश कुमार ने आखिरी बार जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच खेला था। मुकेश कुमार ने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

SL vs BAN: श्रीलंकाई जमीन पर बांग्लादेश की बादशाहत, दूसरे दिन भी दबदबा कायम

टीम में कई फास्ट बॉलर पहले से मौजूद

हालांकि हर्षित राणा के चयन पर पहले भी सवाल उठ चुके है। दरअसल, IND vs ENG सीरीज के लिए टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज हैं। अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम में तेज गेंदबाजी का विकल्प देंगे। मोहम्मद शमी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। रविंद्र जडेजा भी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर मौजूद हैं।

Share this…