IND vs ENG: पहले टेस्ट में स्पिन तिकड़ी उतार सकता है भारत

0
1274
Advertisement

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भारत स्पिन तिकड़ी के साथ मैदान में उतर सकता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाजों के सफल प्रयोग के बाद अब टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन अटैक काम में लेगा। ऐसे में संभावना है कि 5 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में आर अश्विन, कुलदीप यादव और वाॅशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

बॉयकॉट का बड़ा बयान, ‘सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रूट’

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि IND vs ENG Series के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों का कंबिनेशन देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड के पिछले दौर पर भारत ने स्पिन अटैक की बदौलत ही सीरीज जीती थी। रविंद्र जडेजा उस सीरीज के हीरो थे लेकिन फिलहाल चोट के कारण जडेजा इंग्लैंड सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में संभावना है कि कुलदीप यादव को सीरीज के पहले टेस्ट में जगह मिले। आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में किया था, उसके बाद सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में इन्हें भी जगह मिलना तय है।

वीरेंद्र सिंह-मौमा दास सहित सात खिलाड़ियों को Padma Shri

IND vs ENG Series: चेन्नई में कैंप करेगी Team India

टेस्ट सीरीज से पहले Team India के खिलाड़ी 27 जनवरी से चेन्नई में कैंप करेंगे। जानकारी के अनुसार चेन्नई पहुंचने के बाद उन्हें एक सप्ताह तक क्वारैंटाइन रहना होगा। IND vs ENG सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है। क्वारैंटाइन के दौरान ही टीम इंडिया अपनी रणनीति पर काम करेगी।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: कर्नाटक को हरा सेमीफइनल में Punjab

इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज का पहला टेस्ट 5 जनवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ी एक साथ चेन्नई नहीं जाकर अलग-अलग पहुंचेंगे। इंग्लैंड टीम भी श्रीलंका में सीरीज समाप्त कर 27 जनवरी को ही चेन्नई पहुंचकर बायो बबल में प्रवेश करेगी। हालांकि बने स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोनी बर्न्स दो दिन पहले ही भारत पहुंच चुके होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here