IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

0
742
IND vs ENG India and Australian players can break These records in Test series Latest Sports News in Hindi

IND vs ENG: 5 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

नई दिल्ली। चेन्नई में 5 फरवरी से शुरू हो रही भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कई रिकार्ड्स बन सकते हैं। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ियों की नजर इन रिकार्ड्स पर होगी। जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जोश से भरी हुई है। वहीं इंग्लैंड की टीम भी सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

देश के बजट में भी Team India की जीत का जिक्र

कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने भारत में अब तक 20 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि धोनी की कप्तानी में टीम ने सर्वाधिक 21 मुकाबले जीते थे। ऐसे में IND vs ENG Series में दो टेस्ट मैच जीतते ही कोहली भारत की सरजमीं पर सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।

IND vs ENG Series: स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री

IND vs ENG Series: इशांत बन सकते हैं दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज

भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभी तक कुल 297 टेस्ट विकेट ले चुके हैं और अभी भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं। सीरीज में इशांत के पास जहीर खान (311) को पीछे छोड़ने का अच्छा अवसर है। वह अगर सीरीज में 15 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वे भारत के दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अभी इस मामले में कपिल देव (434) के साथ आज भी पहले स्थान पर काबिज हैं।

जो रूट बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अभी शानदार फॉर्म में हैं। रूट ने फिलहाल टेस्ट करियर में 8249 रन बनाए हैं और इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। वह अगर IND vs ENG सीरीज में 251 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 8500 रन पूरे कर लेंगे और साथ ही एलेक स्टीवर्ट (8463) को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Lionel Messi ने दागा 650वां गोल

अश्विन के पास 400 टेस्ट विकेट लेने का मौका

भारत के  स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। अश्विन 74 टेस्ट में अब तक 377 विकेट ले चुके हैं। उन्हें 400 विकेट पूरे करने के लिए अभी 23 विकेट की दरकार है, ऐसे में अगर वे IND vs ENG सीरीज में इतने विकेट हासिल कर लेते हैं तो वे भारत की तरफ से सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

18 फरवरी से शुरू हो सकती है Vijay Hazare Trophy 2021

IND vs ENG: कोहली छू सकते हैं ये मुकाम 

भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट में अब तक 1570 रन बना चुके हैं। उन्हें अपने 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 430 रनों की जरूरत है। ऐसा करते ही विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 2000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here