लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से शिकस्त दी है और सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। अब तीसरा टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। शोएब बशीर चोटिल होने की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।
England suffer injury setback fresh after thrilling Lord’s Test win.#WTC27 #ENGvINDhttps://t.co/6cKeidlMwC
— ICC (@ICC) July 14, 2025
शोएब बशीर पहली पारी में हुए थे चोटिल
IND vs ENG तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा के कैच को पकडऩे के चक्कर में अंगुली चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद वह ग्राउंड से बाहर चले गए थे और उनका ओवर जो रूट ने पूरा किया था। पहली पारी में उन्होंने 14.5 ओवर्स की गेंदबाजी की थी। 59 रन देकर उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था। इसके बाद दूसरी पारी में जब इंग्लैंड की टीम को विकेट नहीं मिल रहा था, तब उन्हें देर से ग्राउंड में बुलाया गया।
दूसरी पारी में सिराज का चटकाया विकेट
दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के बीच 10वें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। भारतीय टीम जीत से 22 रन दूर थी, तभी उन्होंने सिराज को आउट कर दिया। अब इंग्लैंड को जीत दिलाने के बाद वह बाहर हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अंगुली में फ्रेक्चर है। इसी वजह से वह IND vs ENG सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे।
ZIM vs SA: जूनियर एबी के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, द. अफ्रीका ने शान से जीता पहला मुकाबला
इंग्लैंड के लिए ले चुके 68 टेस्ट विकेट
शोएब बशीर अभी सिर्फ 20 साल के हैं और उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2024 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 68 विकेट चटकाए हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट हॉल शामिल है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। 34 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 87 विकेट दर्ज हैं। IND vs ENG मैचों में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है।