नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए England ने टीम का ऐलान कर दिया है। धुरंधर बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की England टीम में वापसी हो गई है। जबकि जोस बटलर पहले टेस्ट के बाद ही वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे। बटलर की जगह दूसरे टेस्ट में ओली पोप को जगह दी गई है। इससे पहले इन दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 जनवरी को ही कर दिया गया था।
16 players 🏴
6 travelling reserves 🏏
All the details here 👇— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2021
TEAM – Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma, Mayank Agarwal, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Ajinkya (VC), KL Rahul, Hardik, Rishabh Pant (wk), Wriddhiman Saha (wk), R Ashwin, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Washington Sundar, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah, Md. Siraj, Shardul Thakur
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
भारत और England के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 5 जनवरी से खेला जाना है। इस समय इंग्लैंड टीम श्रीलंका में है। वहां सीरीज समाप्त होने के बाद वह भारत पहुंचेगी। इंग्लैंड टीम को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की वापसी से मजबूती मिली है। दोनों ही खिलाड़ी इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में शामिल हैं। इन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। रोरी बर्न्स भी पैटरनिटी लीव पर होने के कारण श्रीलंका दौर पर England टीम के साथ नहीं थे। लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में बर्न्स को भी जगह मिल गई है।
Afghanistan vs Ireland: इस खिलाड़ी ने डेब्यू वनडे में ही ठोक दिया शतक
26 जनवरी को जयपुर में होगी Fit India Cyclothon
England टीम:-
जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, मोइन अली, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्राउले, बेन स्टोक्स, टेन लॉरेंस, जैक लीच, बेन फोक्स, डॉम सिब्ले, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।
भारतीय टीम :-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल।