IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों की वापसी

0
980
IND vs ENG England squad for fifth Test announced, Butler and Leach return latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs ENG: भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने टीम की घोषणा कर दी है। ओवल में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने 157 रन की बड़ी जीत के साथ 2-1 की बढ़त हासिल की। सीरीज में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर की वापसी हुई है। कोच क्रिस वुड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच मैनचेस्टर में 10 से 14 सितंबर के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए निजी कारणों से चौथे टेस्ट से बाहर रहने वाले विकेटकीपर जोस बटलर वापसी करेंगे। हार ही में इंग्लिश विकेटकीपर बेटी के पिता बने हैं। आखिरी टेस्ट मैच के लिए स्पिनर जैक लीच को भी शामिल किया गया है। सैम बिलिंग्स जिनको चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह दी गई थी उन्हें बाहर कर दिया गया है।

ICC T20 Rankings: टॉप पर शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर

जोस बटलर भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा IND vs ENG सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में खेले थे। हालांकि, इनमें बतौर बल्लेबाज वे पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। बटलर ने तीन मैचों में 14.40 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाए थे। इसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। बलटर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 53 टेस्ट मैचों में 33.33 की औसत से 2800 रन बनाए हैं। इनमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच अब तक 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 29.98 की औसत से 62 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड ने अब तक ऑफ स्पिनर मोइन अली पर ज्यादा भरोसा किया है लेकिन उनका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। वे बल्ले और बॉल दोनों के साथ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

FIFA World Cup Qualifiers: 7वें मिनट ही रोकना पड़ा अर्जेंटीना और ब्राजील का मैच

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here