लंदन। IND vs ENG: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बर्मिंघम में मिली इस करारी हार से आहत इंग्लैंड ने 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है। दरअसल, इंग्लैंड में हाल के वर्षों में जो पिचें तैयार की जा रही हैं, वे घरेलू टीम की बैजबॉल शैली से मेल खाती हैं। दिन के पहले सत्र के बाद बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल हो जाती हैं और बल्लेबाजी करना आसान होता है। लेकिन, भारतीय बल्लेबाजों के बड़े स्कोर्स के बाद अब पिच बदलने की मांग उठ रही है।
A ringing endorsement for India’s pace bowling riches from skipper Shubman Gill 👏
More ➡️ https://t.co/zniBSu1cpJ#WTC27 #ENGvIND pic.twitter.com/cjx14q1ne6
— ICC (@ICC) July 7, 2025
इन पिचों से गेंदबाज भी है नाखुश
दरअसल, ड्यूक ब्रांड की गेंदें, जिन्हें दुनियाभर में स्विंग व सीम के लिए जाना जाता हैं, अब पहले 20 से 25 ओवर में ही नरम पडऩे लगी हैं। इससे ये अपनी शेप (आकार) खो बैठती हैं और गेंदबाजों के लिए गेंद करना खासा मुश्किल हो जाता है। कई गेंदबाजों का मानना है कि जब गेंद अपनी शेप खो देती है तो उससे न तो स्विंग मिलती है और न ही सीम, इससे विकेट निकालना काफी कठिन हो जाता है। इधर, IND vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी लगभग तय है, जबकिगस एटकिंसन की भी टीम में वापसी हुई है। एटकिंसन हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट से चूक गए थे। उनकी वापसी से टीम को तेज गेंदबाजी आक्रमण के मजबूत होने की उम्मीद है।
NZ vs ZIM टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, कई दिग्गज हुए बाहर
इंग्लैंड के कोच ने मांगी उछाल वाली पिच
इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि वह एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से ‘थोड़ी अधिक गति, उछाल और स्विंग’ वाली पिच चाहते हैं। उन्होंने पिछले महीने के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हवाला दिया, जहां पैट कमिंस और कगिसो रबाडा गेंद को स्विंग करने में सफल रहे थे। मैकुलम ने कहा कि यह किसी भी तरह से एक ब्लॉकबस्टर होगा। मुझे लगता है कि अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो IND vs ENG तीसरा टेस्ट शानदार मैच होगा। इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी आक्रामक खेल शैली के अनुकूल सपाट पिचों को प्राथमिकता दी थी।
SA vs ZIM: टेस्ट के नए बेताज बादशाह बने मुल्डर, ताबड़तोड़ तिहरा शतक लगाकर किए सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
क्या लॉर्ड्स में बदलेगी इंग्लैंड की रणनीति?
एजबेस्टन में सपाट पिच को प्राथमिकता देने के बाद अब गुरुवार से शुरू होने वाले IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट की पिच पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड की टीम घरेलू मैदानों पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इस योजना को सीरीज में आगे भी जारी रखेगी या तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी की उम्मीद स्टोक्स को अपनी योजनाओं में बदलाव करने पर मजबूर करेगी? लीड्स में ज्यादा उछाल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की मदद की, जबकि एजबेस्टन की उपमहाद्वीप जैसी परिस्थितियों में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने नई गेंद को मेजबान गेंदबाजों की ज्यादा स्विंग करने में सफल रहे।