लंदन। IND vs ENG: बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बीती रात भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के तुरंत बाद इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किया और एक खतरनाक गेंदबाज को टीम में जगह दी। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला 10 जुलाई से ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में और कोई तो बदलाव नहीं है सिर्फ तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को स्क्वॉड में जोड़ा गया है।
Changes likely as England reveal their 16-player squad for the third Test against India at Lord’s 🤔#ENGvIND | #WTC27https://t.co/3TuxKtAsOp
— ICC (@ICC) July 7, 2025
एटकिंसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला
12 टेस्ट मैच खेलने वाले एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मुकाबला मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। वह भारत के खिलाफ मार्की सीरीज के शुरुआती मैचों में टीम में जगह बनाने में असफल रहे क्योंकि वह जिम्बाब्वे टेस्ट में लगी हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबर रहे थे, जिसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। एटकिंसन के आने से इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक को और मजबूती मिलेगी। मेजबानों ने IND vs ENG दूसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर को स्क्वॉड में जोड़ा था, मगर उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया। हालांकि उम्मीद है कि लॉर्ड्स के मैदान पर यह दोनों एक साथ इंग्लैंड के लिए वापसी करेंगे।
WTC Points Table में भारी उथल पुथल, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत; भारत की भी लंबी छलांग
एटकिंसन ने इंग्लैंड के लिए खेले हैं तीनों फॉर्मेट
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अब तेज गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को स्क्वाड में शामिल किया है। वह चोटिल होने की वजह से सीरीज के IND vs ENG शुरुआती दोनों मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। अब वह फिट हो चुके हैं। गस एटकिंसन ने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2024 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में कुल 55 विकेट चटकाए हैं। वह इंग्लैंड की टीम के लिए 13 वनडे विकेट और 6 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी ले चुके हैं।
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 133 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा
IND vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।