IND vs ENG: गेंदबाजों की थकान से परेशान इंग्लैंड, पांचवें टेस्ट के लिए इस तेज गेंदबाज की एंट्री

511
IND vs ENG england called Jamie Overton for the upcoming fifth Test, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच में जीती बाजी हाथ से निकलने के बाद अपनी टीम बदलने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए जैमी ओवरटन को टीम में वापस बुलाया है। 31 साल के ओवरटन ने पिछले हफ्ते काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें इसी का इनाम मिला है। ओवरटन के पास 2022 के बाद पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका होगा। जैमी ओवरटन आईपीएल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

31 जुलाई से शुरू होगा मैच, गेंदबाजों को आराम का मौका नहीं

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दो पारियों में 257.1 ओवर फेंके थे। कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद माना था कि टीम में ताजगी की जरूरत हो सकती है। बेन स्टोक्स ने कहा, ‘अगर आप देखेंगे कि हम कितने समय से मैदान में हैं और गेंदबाजी यूनिट के रूप में कितने ओवर फेंके हैं तो हर कोई काफी थका हुआ है। जब हम IND vs ENG सीरीज के आखिरी मैच में जाएंगे तो हर कोई थका हुआ है। इसलिए हर किसी का आकलन किया जाएगा। उम्मीद है कि हम अगले दो-तीन दिन के आराम के बाद सब सही हो जाएगा। इसके बाद सही निर्णय लेना होगा।’

WCL 2025 में इंडिया चैम्पियंस की हालत पतली, मिली तीसरी हार; सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

आखिरी मैच में पेस अटैक में होंगे बदलाव

इंग्लैंड ने अब तक के चार टेस्ट में ज्यादातर वही गेंदबाजी आक्रमण रखा है। जोफ्रा आर्चर ने IND vs ENG दो मैचों के बाद जोश टंग की जगह ली और चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया गया। लेकिन क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और स्टोक्स ने सीरीज के चारों टेस्ट मैच खेले हैं। क्रिस वोक्स ने दोनों टीमों में सबसे ज्यादा ओवर (167) फेंके हैं। ब्राइडन कार्स (155) और स्टोक्स (140) भी पीछे नहीं हैं। आर्चर ने चार साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। इसलिए इंग्लैंड उनके वर्कलोड को लेकर चिंतित है।

T20 Series के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, इन खिला़ड़ियों को मिला अवसर

IND vs ENG: बढ़ता जा रहा ‘हैंडशेक विवाद’, पहले जडेजा और फिर स्टोक्स का इंकार; अब आ रही सफाई

क्रिस वोक्स की जगह मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को IND vs ENG चौथे टेस्ट मैच से पहले ही टीम में शामिल कर लिया था। अब टीम में जैमी ओवरटन भी आ गए हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कोई एक क्रिस वोक्स की जगह प्लेइंग इलेवन में आ सकता है। टंग भी वापसी की राह देख रहे हैं। बेन स्टोक्स ने कहा, ‘ये रिकवरी के दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे और हमें कुछ ताजगी लाने के लिए कुछ निर्णय लेने पड़ सकते हैं। लेकिन यह निर्णय तब तक तय नहीं लिया जाएगा, जब तक हम आखिरी मैच के करीब नहीं पहुंचते।’

WTC Points Table: टेस्ट ड्रॉ होने के बाद हुआ अंकों का बंटवारा, इंग्लैंड को भारी नुकसान; भारत को फायदा

IND vs ENG पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, ब्राइडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, जैकब बेथेल, जोश टंग।

Share this…