IND vs ENG: हो गया कंफर्म.. जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे पांचवां टेस्ट, मेडिकल बोर्ड ने नहीं दी इजाजत

315
IND vs ENG due to work load management jasprit bumrah will not play 5th test, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें इजाजत देने से मना कर दिया है। मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि ओवल में बुमराह खेलने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। उनसे पहले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट की वजह से पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब इन दोनों अनुभवी प्लेयर के बिना ही भारत को आखिरी टेस्ट मैच खेलना होगा।

WCL 2025: चमत्कार से कम नहीं नहीं यह जीत, वेस्ट इंडीज को हरा सेमीफाइनल में इंडिया चैम्पियंस

मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को दी सलाह

एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उन्हें पांचवें टेस्ट में आराम करने की सलाह दी है। मेडिकल टीम का मानना है कि अगर बुमराह को अगर भविष्य में लंबे समय तक फिट रहना है तो बुमराह का वर्कलोड मैनेज किया जाना बेहद जरूरी है। सीरीज से पहले ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कह दिया था कि बुमराह IND vs ENG इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। ऐसे में भारत ने अपनी मूल योजना में बदलाव करने पर विचार किया होगा। भारत की निगाहें ओवल में जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबर करने पर है।

KKR : चीफ कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया, अब ये खिलाड़ी दावेदारों में सबसे आगे

इंग्लैंड सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन रहा शानदार

IND vs ENG जारी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस सीरीज में मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दोनों गेंदबाज अब तक 14 विकेट ले चुके हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने सीरीज में 17 विकेट चटकाए हैं। हालांकि बुमराह ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन की सुबह से गेंदबाजी नहीं की। साथ ही आखिरी दो टेस्ट मैचों के बीच तीन दिन का ब्रेक भी मिला।

IND vs ENG : पांचवे टेस्ट से पहले बवाल, पिच को लेकर क्यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर !!

बुमराह की गति हो रही प्रभावित

धीमी, सपाट पिच और वर्कलोड मैनेजमेंट ने IND vs ENG चौथे टेस्ट में बुमराह की गति को प्रभावित किया। उन्होंने 33 ओवरों में दो विकेट लिए। एक पारी में उनके सर्वाधिक ओवर थे। पहली बार उनके रनों का आंकड़ा 100 के पार गया। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी, प्रत्येक टेस्ट की पहली पारी में 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंद फेंकने की उनकी संख्या भी हेडिंग्ले में 42.7 प्रतिशत से घटकर लॉर्ड्स में 22.3 प्रतिशत और ओल्ड ट्रैफर्ड में 0.5 प्रतिशत हो गई।

IND vs ENG: अर्शदीप और आकाशदीप फिट, ध्रुव जुरेल की एंट्री तय; टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर फिर फंसा पेंच

जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप की हो सकती है वापसी

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर बुमराह नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में कौन आएगा? रिपोर्ट्स की मान तो बुमराह की जगह आकाश दीप की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। आकाश दीप चोट की वजह से IND vs ENG चौथा टेस्ट मैच नहीं खेले थे, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि वह पूरी तरह से फिट होकर पांचवें टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहां उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे।

Share this…