IND vs ENG Day 4 : भारत के पास आज बड़ी बढ़त लेने का मौका, क्रीज पर पंत और पुजारा मौजूद

0
222
IND vs ENG Day 4 Team India have a chance to take a big lead today, Rishabh Pant and Cheteshwar Pujara at the crease
Advertisement

एजबेस्टन। IND vs ENG Day 4: बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए थे। इंग्लैंड पर भारत अब तक 257 रनों की बढ़त ले चुका है। मैच का आज चौथा दिन है। क्रीज पर पहली पारी के शतकवीर रिषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं। ऐसे में भारत के पास आज मैच के दूसरे सत्र तक इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त लेने का मौका है। अगर ऐसा हुआ तो तीसरे सत्र (IND vs ENG Day 4) के खेल तक भारत इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कर सकता है।

Wimbledon 2022: जोकोविच क्वार्टर फाइनल में, ईगा स्वियातेक का विजय रथ रुका

भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी की है और तीसरे दिन के आखिरी ओवर में अर्धशतक लगाया। पुजारा ने टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक जड़ा और नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं, ऋषभ पंत उनका साथ निभा रहे हैं और 46 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 91 गेंदों में 50 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।

टीम इंडिया की शुरुआत खराब

IND vs ENG टेस्ट कीदूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने आउट कर दिया। उन्होंने 3 गेंद में 4 रन बनाए। गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी 44 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। विराट 40 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लिया।

इंग्लैंड 284 रन पर सिमटी

भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया था। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए। उन्होंने 106 रनों की पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके। वहीं, बुमराह ने तीन और शमी ने दो विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।

भारत के पहली पारी में 416 रन

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए। मोहम्मद सिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। उनका विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया। सिराज सिर्फ 6 गेंद खेलकर 2 रन ही बना सके। एंडरसन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनका कैच पकड़ा। वहीं, कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here