IND vs ENG : तीसरे दिन पहले सत्र का खेल अहम, भारत को चाहिए विकेट, टीम को बुमराह से आस

665
IND vs ENG Day 3 match preview, first session is important, Jasprit bumrah, latest sports update
Advertisement

लीड्स। IND vs ENG : तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले मैच का आज तीसरा दिन है। भारत ने पहली पारी में 471 रनों का स्कोर खड़ा किया। तो दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना चुकी थी। ऐसे में आज के दिन का पहला सत्र बेहद अहम रहने वाला है। अगर आज पहले सत्र में भारत ने ओली पोप सहित कम से कम 2 विकेट झटक लिए तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ जाएगी और ऐसा नहीं हुआ तो इंग्लैंड भारत की बढ़त को आज समाप्त भी कर सकता है।

Colvin Shield Semi Final: दूसरे दोहरे शतक के करीब सुमित गोदारा, कल तय होंगी दोनों फाइनलिस्ट टीमें

टीम इंडिया को आज अपने सबसे खतरनाक हथियार जसप्रीत बुमराह से विकेट की उम्मीद रहेगी। दूसरे दिन इंग्लैंड के जो तीन विकेट गिरे, वो सभी बुमराह ने ही झटके हैं। अगर आज टीम इंडिया इंग्लैंड को दूसरे सत्र तक आउट करने में सफल हो जाती है तो फिर उसे बढ़त मिल सकती है। ऐसा हुआ तो IND vs ENG मैच में परिणाम निकलने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। अन्यथा अब ये मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ सकता है।

SL vs BAN पहला टेस्ट ड्रॉ, शांतो का धमाल और मैथ्यूज की विदाई; ऐतिहासिक रहा मुकाबला

इंग्लैंड की पहली पारी

IND vs ENG सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। टीम से ओली पोप ने शतक लगाया। वे 100 और हैरी ब्रुक शून्य रन पर नाबाद लौटे हैं। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट (62 रन) को बोल्ड और जैक क्रॉली (4 रन) और जो रूट (28 रन) को करुण नायर के हाथों कैच कराया।

IND vs ENG : ऋषभ पंत का शतक, 471 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, 41 रनों पर गंवाए आखिरी 7 विकेट

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत ही झटके के साथ हुई। पहली पारी के शुरुआती ओवर में ही बुमराह ने जैक क्राउली को आउट किया और इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई। डकेट 94 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने जोर रूट को अपना शिकार बनाया। वह 58 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 125 गेंदों में अपना नौवां शतक पूरा किया।

IND vs ENG: दूसरे दिन पंत का शतकीय धमाका, गिल भी बड़ी पारी की ओर अग्रसर

भारत की पहली पारी

भारतीय टीम की पहली पारी 471 रन पर समाप्त हो गई। IND vs ENG मैच में भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए, जबकि केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली। इन चार बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी प्रभावित नहीं कर सका। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोश टंग ने चार-चार विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन गिल, यशस्वी और पंत ने शतक लगाकर टीम का स्कोर 450 के पार पहुंचाया।

Share this…