IND vs ENG Day 3 Live : बुमराह के पंजे ने दिलाई भारत को बढ़त, इंग्लैंड की पारी 465 रनों पर सिमटी

583
IND vs ENG Day 3 Live Score, England all out 465, jasprit bumrah 5 wickets, latest sports update
Advertisement

लीड्स। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले IND vs ENG टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को इंग्लैंड पर 6 रनों की मामूली बढ़त मिली है। जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम इंडिया के लिए की फैक्टर साबित हुए। उन्होंने 5 विकेट हांसिल किए। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि हैरी ब्रुक दुभाग्यशाली रहे और 99 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। इसके अलावा बेन डुकैट ने 63, क्रिस वोक्स ने 00 और जेमी स्मिथ ने टीम के लिए 40 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हांसिल किए।

मिला जुला रहा दिन का पहला सेशन

IND vs ENG टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन मिला-जुला रहा। इस सेशन में इंग्लैंड ने 112 रन बनाने में दो बड़े विकेट गंवा दिए। ओली पोप 106 और कप्तान बेन स्टोक्स 20 रन बनाकर आउट हुए। भारत के मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को विकेट मिले। लंच पर इंग्लैंड का स्कोर 327/5 रहा। हैरी ब्रुक और जैमी स्मिथ ने इस दौरान फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। हालांकि इसमें भारत की खराब फील्डिंग का भी योगदान रहा। रवींद्र जडेजा की टर्निंग बॉल पर विकेट के पीछे पंत ने ब्रुक का कैच छोड़ दिया। उस समय तक ब्रुक के खाते में सिर्फ 46 रन जुड़े थे। बाद में ब्रुक ने 99 रनों की पारी खेली।

T20 World Cup 2026 के लिए कनाडा ने किया क्वालिफाई, भारत-श्रीलंका में होना है आयोजन

अंपायर ने बॉल नहीं बदली, तो पंत ने गुस्से में बॉल फेंकी

IND vs ENG मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान एक विवाद भी देखने को मिला। पारी का 61वां ओवर डालने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज को दी गई। तीसरी गेंद के बाद बुमराह ने बॉल को लेकर अंपायर से शिकायत की। अंपायर से गेंद को बॉल चेकर (गेज) में डालकर जांचने को कहा। हालांकि गेंद पास हो गई। इसके बाद ओवर की पांचवीं बॉल पर हैरी ब्रुक ने आगे निकलकर चौका लगा दिया। इसके बाद पंत ने भी गेंद को लेकर दूसरे अंपायर से शिकायत की है। गेंद एक बार फिर गेज टेस्ट में पास हो गई, लेकिन पंत इससे नाराज दिखे। उन्होंने गुस्से में गेंद को दूर फेंक दिया। गेज टेस्ट में बॉल की साइज नापी जाती है।

Share this…