IND vs ENG: दूसरे दिन पंत का शतकीय धमाका, गिल भी बड़ी पारी की ओर अग्रसर

634
IND vs ENG day 2 tremendous century by rishabh pant, latest sports update
Advertisement

लीड्स। IND vs ENG पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक और शतक उपकप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से निकला। पंत ने आज दिन की शुरूआत 65 रनों के स्कोर पर की और उसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। दिन के पहले सत्र में ही पंत ने यह कारनामा कर दिखाया। दूसरे छोर पर डटे हुए कप्तान शुभमन गिल भी 150 रनों के करीब पहुंचने के नजदीक है। खबर लिखे जाने तक वे 139 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। वहीं पहले सत्र में ही भारत 404 रनों का स्कोर खड़ा कर चुका था।  आज सुबह भारत ने तीन विकेट पर 359 रन से शुरुआत की थी।

पहले दिन गिल और जायसवाल और अब पंत का धमाल

IND vs ENG पहले टेस्ट में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल (42) के साथ मिलकर सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद पहला टेस्ट खेल रहे साई सुदर्शन कुछ प्रभाव नहीं डाल पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बड़े ही कम अंतराल में 2 विकेट विकेट गिरने के बावजूद यशस्वी जायसवाल का ध्यान भंग नहीं हुआ और वह क्रीज पर डटे रहे। कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। जब जायसवाल शतक के करीब पहुंचे तो उनके हाथ में लगी गेंद की वजह से दर्द होने लगा। इसके बावजूद वह डटे रहे और अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा।

IND vs ENG: पहले दिन दो शतक, दूसरे दिन भी होगा धमाल; स्कोर जाएगा 500 पार!

पहले दिन हुआ था दो शतक का कारनामा

जायसवाल के शतक ने टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। इसके बाद गिल की नजरें पहले ही दिन मेजबानों पर शिकंजा कसने की थी। IND vs ENG सीरीज में कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने भी इसके बाद अपना शतक पूरा किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गिल इसी के साथ बतौर कप्तान पहले टेस्ट में शतक जडऩे वाले चौथे भारतीय बने। गिल-जायसवाल इसी के साथ इंग्लैंड की सरजमीं पर दौरे के पहले दिन शतक जडऩे वाली पहली भारतीय जोड़ी बन चुकी है। 93 सालों के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। वहीं भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरी घटना है। इससे पहले 2001 में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर और 2017 में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने श्रीलंका दौरे के पहले दिन शतक जड़ा था।

Share this…