IND vs ENG: बीच मुकाबले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, वोक्स के कंधे की हड्डी खिसकी; पांचवें टेस्ट से लगभग बाहर

832
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अंग्रेज कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन अब पांचवें टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। जब उसके स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल हो गए हैं। क्रिस वोक्स पांचवें टेस्ट मैच में मिड ऑफ से बाउंड्री की तरफ गेंद रोकने के लिए भागे थे और खुद को संभालने के चक्कर में वह फिसल गए। जिससे उनके कंधे में चोट लग गई। इसके बाद वह देर तक कंधा पकड़े हुए बैठे रहे। फिर उन्हें इंग्लैंड के फिजियो ने मेडिकल सहायता दी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उनके कंधे की हड्डी खिसक गई है और अब उनके गेंदबाजी करने की संभावना बहुत ही कम है। इससे इंग्लैंड के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

अब मुकाबले में आगे गेंदबाजी करना मुश्किल

वोक्स के कंधे पर जो चोट लगी है उसे गंभीर माना जा रहा है। क्योंकि मैदान छोड़ते वक्त वोक्स ने अपने स्वेटर का उपयोग स्लिंग के रूप में किया। हालांकि उस दौरान वोक्स चोट में दिखे। वोक्स की चोट को इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इंग्लैंड की टीम चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में टीम इंडिया से लोहा लेने उतरी है। इनमें से सबसे अनुभवी और कारगर गेंदबाज मैच से बाहर हो सकता है। माना जा रहा है कि वोक्स IND vs ENG आखिरी टेस्ट मैच में आगे गेंदबाजी या फील्डिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसका असर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण पर पड़ेगा। फिलहाल स्थिति यही है कि उनकी चोट का मेडिकल आकलन जारी है और टीम प्रबंधन उनकी वापसी पर आगे अपडेट देगा।

WCL 2025: रोमांचक मुकाबले में द. अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी जंग

एटकिंसन ने चोट को बताया काफी गंभीर

T20 Series के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, इन खिला़ड़ियों को मिला अवसर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पांचवें आखिरी टेस्ट के पहले दिन के खेल के समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने आए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने वोक्स की चोट को गंभीर बताते हुए कहा, उनकी कंधे की चोट काफी गंभीर दिख रही थी। हालात अच्छे नहीं लग रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उम्मीद है कि चोट ज्यादा गंभीर न हो। अगर क्रिस वोक्स IND vs ENG जारी इस मैच में आगे कोई भूमिका निभाते हैं तो मुझे हैरानी होगी।

IND vs ENG : गिल ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड, ओवल टेस्ट में बारिश का खलल, भारत का स्कोर 85/3

पूरी सीरीज में वोक्स ने किया है शानदार प्रदर्शन

IND vs ENG पांचवें टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स ने 14 ओवर फेंके और 46 रन देकर 1 विकेट लिया। वह सीरीज के लगातार पांचवें मैच में खेले हैं और उन्होंने सीरीज में अभी तक कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वह इंग्लैंड के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने सीरीज के सभी मैचों मे हिस्सा लिया है। क्रिस वोक्स पांचवें टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें पिच से भी सपोर्ट मिल रहा था। अब उनके चोटिल से इंग्लैंड की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि उनसे पास तीन ही तेज गेंदबाज बचे हैं। उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2013 टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही 62 टेस्ट मैचों में 2034 रन बनाए हैं और 192 विकेट हासिल किए हैं।

 

https://youtu.be/crtpS3wpYqY

Share this…