नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच (Ind vs Eng) लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने शतक चूक गए। उन्हें 91 रन के स्कोर पर ओली राबिन्सन ने LBW आउट कर दिया। उन्होंने अपनी तरफ अंदर आती हुई गेंद को खेलने की कोशिश नहीं की और गेंद पैड पर जा लगी। गेंदबाज की अपील पर अंपायर ने उन्हें नाट-आउट करार दिया, लेकिन फैसला तीसरे अंपायर के पास गया और वहां उन्हें आउट करार दिया गया। पुजारा ने अपनी पारी में 189 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके ठोके।
Tokyo Paralympics: जेवलिन थ्रोअर रंजीत भाटी ने किया निराश
Cheteshwar Pujara ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकार्ड
Cheteshwar Pujara अपने टेस्ट करियर में छठी बार ओवर नाइट स्कोर में एक भी रन जोड़े बिना आउट हुए, यानी छठी बार उनके साथ ऐसा हुआ जब वो पूरे दिन बल्लेबाजी करके शाम को नाबाद पवेलियन लौटे, लेकिन अगले दिन अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और आउट हो गए। हेडिंग्ले टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ क्योंकि खेल के तीसरे दिन वो 91 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे, लेकिन अगले दिन यानी चौथे दिन अपनी पारी में एक भी रन जोड़े बिना आउट हो गए। पुजारा के टेस्ट करियर में छठी बार ऐसा हुआ और उन्होंने राहुल द्रविड़ का रिकार्ड तोड़ दिया जिनके साथ ऐसा टेस्ट क्रिकेट में पांच बार हुआ था।
30 सितंबर को नहीं होगी BCCI की वार्षिक आम बैठक , जानिए वजह
टेस्ट करियर में दूसरी बार नाइटीज पर आउट हुए Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार नाइटीज पर आउट हुए। हेडिंग्ले टेस्ट मैच से पहले वो साल 2017 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके चार साल के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में उनके साथ ऐसा हुआ लीड्स में वो दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने पिछले ढ़ाई साल से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है। इस बार वो काफी करीब आकर चूक गए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2019 में सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।