लंदन। IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज 371 रनों के टारगेट का बचाव करने में पूरी तरह से विफल साबित हुए। भारतीय टीम ने इसी बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मुख्य स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। टीम इंडिया को इस सीरीज का अगला मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर 2 जुलाई से खेलना है।
Head coach Gautam Gambhir points to inexperience after India’s Headingley loss.#WTC27 #ENGvIND ✍️: https://t.co/DctpsiLNHQ pic.twitter.com/tntYIlZ8bu
— ICC (@ICC) June 25, 2025
हर्षित राणा को बीसीसीआई ने वापिस बुलाया
इंग्लैंड के खिलाफ जब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उसमें हर्षित राणा का नाम शामिल नहीं था। राणा इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे। इसमें उन्हें इंग्लैंड लायंस की टीम के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की अनऔपचारिक टेस्ट मैच की सीरीज में खेलना था। राणा को इस सीरीज के बाद एहतियातन टीम में शामिल किया गया था, वहीं बाकी के खिलाड़ी वापस घर लौट आए थे। वहीं अब IND vs ENG लीड्स टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने हर्षित राणा को स्क्वाड से रिलीज करने का फैसला लिया है। वह दो जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के साथ बर्मिंघम नहीं जा रहे हैं।
An update on India’s plans for Jasprit Bumrah following their loss to England in the first Test in Headingley 👀#ENGvIND | #WTC27https://t.co/DctpsiLNHQ
— ICC (@ICC) June 25, 2025
बुमराह को छोडक़र बाकी गेंदबाज दिखे बेअसर
टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट मैच में मिली हार के 2 प्रमुख कारण थे, जिसमें से एक खराब फील्डिंग तो दूसरा जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य किसी गेंदबाज का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना। इसमें सबसे खराब प्रदर्शन प्रसिद्ध कृष्णा का देखने को मिला जिन्होंने इस मैच में कुल 220 रन लुटा दिए साथ ही सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर सके। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो वह भी सिर्फ 2 विकेट लेने में कामयाब हो सके। ऐसे में IND vs ENG बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव तय माना जा सकता है।
Suryakumar Yadav ने जर्मनी से की फोटो पोस्ट, फैंस बोले-‘गेट वेल सून’
कुलदीप हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन में शामिल
IND vs ENG पहले टेस्ट में शार्दुल ने पहली पारी में मात्र 6 ओवर और दूसरी में 10 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन कोई खास असर नहीं छोड़ा। बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा और दोनों पारियों को मिलाकर वे केवल 5 रन ही बना सके। लीड्स टेस्ट से पहले भी कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने की मांग उठी थी। अब बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, ऐसे में कुलदीप की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में शार्दुल या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को बाहर बैठना होगा।