IND vs ENG : ब्रॉड पर बरसा Bumrah का कहर, एक ओवर में ठोके 35 रन

0
111
IND vs ENG Birmingham test live Jasprit Bumrah wreaks havoc on Stuart Broad, hitting 35 runs in one over

नई दिल्ली। Jasprit Bumrah : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन आज भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने धमाका कर दिया। बुमराह ने अंग्रेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन ठोक कर इतिहास रच दिया।हालांकि इसमें से 4 रन एकस्ट्रा थे। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बुमराह ने र्स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में जमकर धुनाई की। ब्रॉड ने इस ओवर में 35 रन लुटा दिए। ये टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। इसके साथ ही बुमराह ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का एक ओवर में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Malaysia Open 2022: वर्ल्ड नंबर-1 ने पीवी सिंधु को किया बाहर, प्रणय भी हारे

भारतीय पारी का 84वां ओवर करने र्स्टुअर्ट ब्रॉड आए और इसी ओवर में 35 रन बने। जिसमें 29 रन Jasprit Bumrah के बल्ले से निकले और बाकी 6 एक्स्ट्रा रन थे। बुमराह के 31 रन में 29 रन इसी ओवर से आए। बुमराह की बल्लेबाजी पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने खास बात लिखी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, क्या ये युवी है या बुमराह? 2007 की याद दिला दी…वहीं सोनी स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे वींरेद्र सहवाग ने कहा कि बुमराह की पारी सालों तक याद रखी जाएगी।

हम आपको बताते हैं कि Jasprit Bumrah ने कैसे बनाए एक ओवर में 35 रन …

AUS vs SL: Nathan Lyon ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड, टॉप-10 में बनाई जगह

पहली गेंद -बुमराह ने चौका जड़ा।

दूसरी गेंद– दूसरी गेंद वाइड और नो रहने की वजह से तीन बार फेंकी गई। वाइड के साथ ब्राउंड्री भी आई और टीम इंडिया को 5 रन मिले। इसके बाद ब्रॉड ने नो बॉल फेंका। इस पर बुमराह ने छक्का जड़ दिया, फिर बुमराह ने चौका जड़ा।

तीसरी गेंद-बुमराह ने फाइन लेग पर एक शानदार चौका लगया।

चौथी गेंद– इस गेंद पर बुमराह ने एक और चौका लगा दिया।

IND vs ENG: पंत के धमाके में उड़े अंग्रेज, टीम इंडिया पहले दिन 338/7

पांचवीं गेंद – ऐसा लग रहा था कि ब्रॉर्ड की गेंद Jasprit Bumrah को फुटबॉल की तरह नजर आ रही थी। उन्होंने पांचवें गेंद पर छक्का जड़ दिया।

छठी गेंद– ब्रॉर्ड एक रन लेकर बुमराह ने स्ट्राइक अपने पास रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here