Ind vs Eng: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये करेंगे डेब्यू

0
2102
Advertisement

Ind vs Eng: BCCI ने टीम इंडिया में तीन नए खिलाड़ियों को दिया मौका

नई दिल्ली। Ind vs Eng के बीच अभी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 20 मार्च को होगा। इसके बाद 23 मार्च से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। इसी सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

एक दिन में 4 टेबल टेनिस खिलाड़ियों को Tokyo Olympics का टिकट

इन  खिलाड़ियों को किया टीम इंडिया में शामिल  

Ind vs Eng वनडे सीरीज पुणे में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए BCCI ने पहली बार फास्ट बॉलर कृष्णा को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए टीम में शामिल किया है, जबकि क्रुणाल पांड्या को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में स्थान दिया गया है। सूर्यकुमार यादव भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किए गए है।

Dhana Laxmi ने तोड़ा पीटी उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

पृथ्वी और मंयक को नहीं मिली जगह, बुमराह को दिया आराम 

भारत की वनडे टीम से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को शामिल नहीं किया गया है, जबकि रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है। उधर, शादी के लिए छुट्टी पर जाने वाले जसप्रीत बुमराह को विश्राम दिया गया है। वे अब सीधे आइपीएल में खेलते दिखाई देंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी भी फिट नहीं हैं। ऐसे में उनको चोट से उबरने में आसानी होगी और वे भी आइपीएल में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Ind vs Eng 4th T20: भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

ये रहेगा वनडे सीरीज का शेड्यूल 

Ind vs Eng वन डे सीरीज का आगाज 23 मार्च मंगलवार को पुणे में दोपहर 1.30 बजे से होगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच गुरुवार 26 मार्च को पुणे में दोपहर 1.30 सेJ खेला जाएगा। वहीं तीसरा और सीरीज का अंतिम वनडे मैच रविवार 28 मार्च को पुणे में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

Ind vs Eng सीरीज में ये होगी प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here