IND vs ENG Series: स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री

0
1042
IND vs ENG BCCI allow 50 percent spectators in stadium Latest Sports News in Hindi
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और इंगलैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ी खुशखबरी दी है। BCCI ने स्टेडियम में दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दे दी है। BCCI ने चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले के लिए दर्शकों को आने की अनुमति को हरी झंडी दे दी है।

Virat Kohli और अनुष्का शर्मा ने रखा बेटी का ये नाम

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के 5 फरवरी से खेले जाने वाले टेस्ट मैच को देखने के लिए 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की इजाजत दी है। टिकटों की बिक्री को लेकर जल्दी ही जानकारी दी जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार बेसब्री के हो रहा है। क्रिकेट दिग्गज और  क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज में होने वाली दोनों टीमों की टक्कर के देखने के लिए बेताब हैं।

Lionel Messi ने दागा 650वां गोल

IND vs ENG टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से खेला जाना है। चार मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा चेन्नई को दिया गया है। एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सचिन आर एस रामास्वामी ने इस बात की जानकारी दी है कि दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों की क्षमता स्टेडियम में मौजूद रहेगी।

Indian Women’s Hockey Team ने अर्जेंटीना को ड्रा पर रोका

जो रूट भारतीय स्पिनर्स के लिए चुनौती

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार चल रही है। इसी बीच इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि कप्तान जो रूट भारतीय स्पिनर्स के लिए चुनौती पेश करेंगे। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बहुत कम आउट होते हैं। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में सीरीज में दोहरा शतक जमाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

महिला नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में हरियाणा टॉप पर

एक अंग्रेजी अखबार के कॉलम में ब्रॉड ने लिखा, “एक बात तो मैं जरूर करना चाहूंगा कि आप शतक जैसे मील के पत्थर तक नहीं पहुंच सकते। अगर लगातार खुद में सुधार नहीं करेंगे और वह एक ऐसा ही खिलाड़ी हैं जो अपने आपने में हमेशा ही सुधार करने की सोचता है। उनके अंदर की जो भूख है उसी वजह से मुझे लगता है वह 150 टेस्ट मैच तक खेल सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here