लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इस अंतिम मैच में भारत के पास सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका है। भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, इस पर सवाल हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से प्लेइंग इलेवन में बदलाव पक्का है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहले ही मैच से बाहर हो चुके हैं। बीते मुकाबले में भारत का गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद साधारण रहा और पहली पारी में इंग्लैंड ने 669 रन बना डाले। आज चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल का खेलना तय माना जा रहा है।
India captain Shubman Gill is expecting another tight contest against England at The Oval 🤔#ENGvIND | #WTC27
More 👉 https://t.co/meQsWoc5cR pic.twitter.com/KfXiDbiKWD
— ICC (@ICC) July 31, 2025
ओवल में पहले दो दिन बारिश के आसार
IND vs ENG पांचवें टेस्ट मैच के पहले दो दिनों में बारिश की संभावना है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है और तेज गेंदबाजों के लिए सीमिंग और स्विंगिंग परिस्थितियों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकती है। पिच की बात करें तो ओवल की पिच को इंग्लैंड की सबसे अच्छी पिचों में से एक माना जाता है। हालांकि गर्मी के कारण सभी पिचों का व्यवहार समान रहा है। पिच क्यूरेटर और कोच गौतम गंभीर के बीच विवाद ने इसे और भी चर्चा में ला दिया है। ओवल टेस्ट के पहले दिन सीमर्स को मदद मिलती है जबकि दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है। टेस्ट के आखिरी दो दिनों में थोड़ा टर्न लेता है।
𝗥𝗲𝗮𝗱𝘆 𝗮𝗻𝗱 𝗥𝗮𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗧𝗼 𝗚𝗼! 👍#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/Kud789fXWU
— BCCI (@BCCI) July 30, 2025
दोनों कप्तानों के सामने होगी बराबर चुनौती
भारत के नए कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। उम्मीद है कि IND vs ENG सीरीज का अंतिम मैच रोमांचक होगा क्योंकि लगातार बेहतर होते जा रहे गिल की अगुवाई में भारत के पास इंग्लैंड की टीम पर करारा प्रहार करने का मौका है। इधर, इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप के लिए भी कड़ी चुनौती होगी। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय टीम से पूरी ताकत लगाने की उम्मीद है। भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराकर पांच मैचों की सीरीज को जीवंत रखा है। वह 5वें मैच में सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा। वहीं अभी 2-1 से आगे चल रहा इंग्लैंड सीरीज जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
Some important questions answered as the final #ENGvIND Test draws closer 👀
More from Shubman Gill’s pre-match presser 👇https://t.co/meQsWobxnj
— ICC (@ICC) July 30, 2025
गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं गिल
IND vs ENG : वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टॉप पर विराट कोहली
शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन (732) बनाने के गावस्कर के रिकार्ड (1978-79 बनाम वेस्टइंडीज) को तोडऩे के लिए 11 रन और चाहिए। 25 वर्षीय गिल ने अब तक चार शतक जड़े हैं, जिनमें एक दोहरा शतक और ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले टेस्ट में खेली गई 103 रनों की मैच बचाने वाली पारी शामिल है। गिल ने IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट में अपने करियर की सबसे निर्णायक पारी खेली और न केवल एक बल्लेबाज, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी अपनी प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए है।
WCL 2025 में भारत-पाक मुकाबला रद्द, अब एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल
केएल राहुल भी लय में, सुदर्शन पर निगाहें
भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन में अभी तक निरंतरता दिखाई है। उन्होंने अभी तक IND vs ENG श्रृंखला में 511 रन बनाए हैं, लेकिन ओवल की बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी। चोटिल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाए थे और उनके शीर्ष छह में बने रहने की संभावना है। कुलदीप यादव को एक बार फिर अंतिम एकादश से बाहर रखा जा सकता है। ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे और पंत की अनुपस्थिति में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
IND U19 vs AUS U19 दौरे के लिए टीम का ऐलान, आयुष को कमान; वैभव भी शामिल
IND vs ENG पांचवें टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।