मैनचेस्टर। IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की साहसिक पारियों से भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच भले ही ड्रा करा लिया हो, लेकिन इस परिणाम ने ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए टीम संयोजन को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की दुविधा भी बढ़ा दी है। सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है और 31 जुलाई से शुरू हो रहे ओवल टेस्ट मैच में भारत के पास सीरीज को बराबर कराने का मौका है। लेकिन, उसके लिए उसे सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश का चयन करना होगा। कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक ऑलराउंडरों पर भरोसा जताया है, जिससे भारत एक कम गेंदबाज के साथ उतरा है।
Manchester ✅
Hello London 👋#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/OPsWZIhXjZ
— BCCI (@BCCI) July 28, 2025
गेंदबाजों का चयन बड़ा प्रबंधन का सिरदर्द
गेंदबाजी संयोजन को लेकर IND vs ENG अंतिम टेस्ट से पहले कई सवाल खड़े हो गए हैं। कई पूर्व क्रिकेटर कुलदीप यादव को मैनचेस्टर में नहीं खिलाने को लेकर सवाल उठा चुके हैं और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने तर्क दिया था कि अगर शीर्ष छह अच्छा करते हैं तो कुलदीप की टीम में जगह बन सकती है। अब तक सीरीज के दौरान टीम प्रबंधन ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी गहराई रखने के चक्कर में एक विशेषज्ञ गेंदबाज की कुर्बानी दी है और इस रणनीति की लगातार आलोचना हो रही है। ओल्ड ट्रैफर्ड में शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिला लेकिन उन्होंने पूरे मैच में केवल 11 ओवर ही फेंके, जिससे उनकी उपयोगिता पर सवाल खड़े हो गए। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने पहली पारी में 600 से अधिक रन बनाकर भारत की गेंदबाजी की पोल खोल दी।
India Test vice-captain Rishabh Pant is eager to get back on the field soon 💪#ENGvIND pic.twitter.com/aBZsctYoAF
— ICC (@ICC) July 28, 2025
स्पिन ट्रैक मिला तो कुलदीप को मिल सकता है मौका
ओवल में स्पिन फ्रेंडली पिच की संभावना के चलते चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को पांचवें टेस्ट में मौका मिल सकता है, लेकिन बड़ा सवाल है कि उनकी जगह किसे बाहर किया जाएगा। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन ने जिस तरह IND vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की डूबती नैया को पार लगाया, उससे इन दोनों का खेलना तय है। शार्दुल से पहले टेस्ट में 16 ओवर कराए गए तो मैनचेस्टर में गेंदबाज के रूप में उनका कुछ खास इस्तेमाल नहीं हुआ। गिल भी शायद मैनचेस्टर को कुलदीप को खिलाने के पक्ष में थे। वहीं तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का पदार्पण कुछ खास नहीं रहा और वह फिट हो चुके आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा के लिए जगह खाली कर सकते हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी अब चोट से उबर चुके हैं और वह भी अपने टेस्ट पदार्पण का सपना देख रहे होंगे।
India coach Gautam Gambhir provides an update on the fitness of his pace attack ahead of the crucial fifth Test against England 👀#ENGvIND | #WTC27https://t.co/Z2xEFBD08T
— ICC (@ICC) July 28, 2025
सिराज और बुमराह में से किसी एक को मिलेगा आराम
हालांकि, कोच गौतम गंभीर ने हाल में कहा कि सभी तेज गेंदबाज फिट हैं, लेकिन यह भी सच है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे मुख्य गेंदबाज थकान से जूझ रहे हैं। बुमराह पहले ही IND vs ENG तीन टेस्ट खेल चुके हैं और सिराज ने अब तक सभी चार मैच खेले हैं। कभी-कभी छह गेंदबाजों को भी पूरा स्पेल नहीं मिल पाता। इसलिए चयन संतुलन पर आधारित होता है, न कि पिछले मैच के प्रदर्शन पर। अब जब सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर है, तो देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी गहराई को प्राथमिकता देता है या कुलदीप जैसे अटैङ्क्षकग गेंदबाज को मौका देकर एक नई रणनीति अपनाता है।
IND vs ENG: गेंदबाजों की थकान से परेशान इंग्लैंड, पांचवें टेस्ट के लिए इस तेज गेंदबाज की एंट्री
पंत की जगह जुरैल का खेलना तय
Team India का आज खुलेगा पिटारा, चैंपियंस ट्रॉफी-इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान संभव
वहीं ऋषभ पंत IND vs ENG पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरैल का खेलना तय है। अगर मैनचेस्टर टेस्ट का संयोजन ओवल टेस्ट में दोहराया जाता है, तो जुरैल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक का तर्क है कि टीम संयोजन इस बात पर निर्भर करता है कि आप टॉस जीतेंगे या हारेंगे, और पिच कैसी होगी। उन्होंने कहा, हमेशा संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं।