लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां इंग्लैंड को जीतने के लिए अभी 35 रन की जरूरत है। वहीं भारतीय टीम को जीतने के लिए चार विकेट की आवश्यकता है। ये मैच किसी भी तरफ मुड़ सकता है। इंग्लैंड के चोटिल प्लेयर क्रिस वोक्स के खेलने को लेकर अब जो रूट ने बड़ा अपडेट दिया है। इससे भारतीय टीम की चिंता जरूर बढ़ गई होगी। दरअसल, पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। गेंद रोकने के चक्कर में वह घिसटते हुए बाउंड्री के बाहर चले गए। फिर मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। बाद में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह ओवल टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन, अब वे बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
England and India deliver another exhilarating day of Test cricket 👌#WTC27 | #ENGvIND ✍️: https://t.co/qskRVm7V6g pic.twitter.com/BfW25EwN3f
— ICC (@ICC) August 3, 2025
पहली पारी में खेलने नहीं उतरे थे क्रिस वोक्स
IND vs ENG टेस्ट में जब इंग्लैंड की टीम पहली पारी में खेलने उतरी, तो क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और 9 विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पारी समाप्त हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे। ऐसे में भारतीय फैंस ये उम्मीद लगाए थे कि दूसरी पारी में भी वह बैटिंग ना करने आए, तो भारत को जीतने के लिए सिर्फ तीन और विकेट लेने पड़ेंगे, क्योंकि टीम इंडिया 6 विकेट ले चुकी है। लेकिन अब जो रूट ने बताया है कि वह चोटिल होने के बाद भी खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए अब 4 विकेट और लेने होंगे।
WI vs PAK : आखिरी गेंद पर चौके से इंडीज ने पाक को चटाई धूल, दूसरा टी20 2 विकेट से जीता
चौथे दिन के खेल के बाद जो रूट किया स्पष्ट
इंग्लैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज जो रूट ने इस बात की पुष्टि की है कि क्रिस वोक्स IND vs ENG मैच के आखिरी दिन जरूरत पडऩे पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। रूट ने कहा कि आपने शायद उन्हें ड्रेसिंग रूम में सफेद कपड़ों में देखा होगा। वह भी हम सब की तरह पूरी तरह से मैदान में हैं। यह उस तरह की सीरीज रही है जहां खिलाडिय़ों को अपना शरीर दांव पर लगाना पड़ा है। एक समय पर उन्होंने कुछ थ्रोडाउन किए थे और जरूरत पडऩे पर वह तैयार हैं। जो कुछ उन्होंने झेला है उसके बाद वह बहुत दर्द में हैं। वह इंग्लैंड के लिए अपना शरीर दांव पर लगाने को तैयार हैं। उम्मीद है कि उन्हें ऐसा न करना पड़े, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो वह हमें जीत दिलाने और एक अविश्वसनीय सीरीज जीतने में मदद करेंगे।