लंदन। IND vs ENG : ओवल टेस्ट रोमांचक स्थिति में आ गया है। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ओवल टेस्ट में वापसी कर ली है। कृष्णा और सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रनों की लीड मिली है।
After one innings each, we’ve got a beautifully poised match at The Oval 🍿https://t.co/rrZF1qeH0S #ENGvIND pic.twitter.com/XfOTbFJ7fY
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 1, 2025
एक समय इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने मिलकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कृष्णा और सिराज ने 4-4 विकेट झटके। आज मैच का दूसरा ही दिन है और तीन दिन का खेल अभी बाकी है। IND vs ENG 5th Test match के दूसरे दिन बारिश ने भी खलल डाला।
That’s Tea on Day 2 of the fifth #ENGvIND Test!
Superb bowling display from #TeamIndia to scalp 6⃣ wickets in the second session! 👌 👌
Third & final session of the Day to commence 🔜
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6 pic.twitter.com/cAyCaX1J7F
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
दूसरे सत्र में कृष्णा और सिराज ने मचाई तबाही
एक समय इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। एक विकेट के नुकसान पर 129 रन जुड़ चुके थे। यहीं पर प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना रंग दिखाया। उन्होंने जैक क्राउली को 64 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को सेटल नहीं होने दिया। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन हो गया था। कृष्णा और सिराज 3-3 विकेट अपने नाम कर चुके थे। इंग्लैंड के लिए जो रूट 29, जैकब बेथेल 6, जेमी स्मिथ 8 रन ही बना सके।
Lunch on Day 2 of the fifth Test at the Oval 🏟️
England 109/1 in the 1st innings, trail by 115 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/uPyCbxPgmR
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
पहले सत्र में इंग्लैंड ने दिखाया दम
भारत के पहली पारी में 224 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की। टीम के लिए जैक क्राउली और बेन डकेट बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इंग्लैंड को पहला झटका आकाश दीप ने दिया। उन्होंने बेन डकेट को जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 38 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्राउली का साथ देने ओली पोप मैदान पर आए। क्राउली और पोप ने मिलकर इंग्लैंड की टीम को आगे बढ़ाया। IND vs ENG पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पहला सत्र समाप्त होने तक इंग्लैंड के खाते में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन जुड़ चुके थे।
Innings Break!
Karun Nair top-scores with 57(109) as #TeamIndia post 2⃣2⃣4⃣ in the first innings at the Oval.
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/L7BjTjtpb4
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी
ओवल टेस्ट (IND vs ENG) के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई। मैच के पहले दिन टीम इंडिया के 6 विकेट पर 204 रन बन चुके थे, उम्मीद थी कि कम से कम 300 रन खाते में जुड़ेंगे। लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई। आधे घंटे के भीतर ही टीम इंडिया की पहली पारी 224 रन के स्कोर पर सिमट गई। शुक्रवार का खेल छह विकेट पर 204 के स्कोर से शुरू हुआ था। उस वक्त करुण नायर 98 गेंदों में 52 और वाशिंगटन सुंदर 45 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
Abhimanyu Easwaran की अनदेखी पर फूटा पिता का गुस्सा, कहा-‘उसका काम रन बनाना लेकिन पिला रहा पानी!’
IND vs ENG 3rd ODI: 8 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
IND vs ENG पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जोश टंग पहले करुण नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 109 गेंदों में आठ चौके की मदद से 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गस एटकिंसन ने वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। वह 55 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले आउट हो गए। आकाश दीप खाता खोले बिना नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पांच विकेट लिए जबकि जोश टंग को तीन विकेट मिले वहीं, क्रिस वोक्स ने एक सफलता हासिल की।