लंदन। IND vs ENG : टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। इंग्लैंड दौरे पर शानदार फार्म में चल रहे गिल अब एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के 46 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। ओवल टेस्ट में गिल 21 रन बनाकर रन आउट हो गए लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी से बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
7⃣3⃣7⃣* runs and counting 🙌
Shubman Gill now has the most runs for an Indian captain in a single Test series 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/jNvINjXuXN
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
इस बीच ओवल टेस्ट में बारिश का खलल पड़ गया है। इस कारण दूसरी बार IND vs ENG मैच को रोकना पड़ा है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 29 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए थे। क्रीज पर साई सुदर्शन और करूण नायर मौजूद हैं।
गिल ओवल टेस्ट की पहली पारी तक इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 733 रन बना चुके हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर के 732 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गावस्कर ने यह रिकॉर्ड 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 655 रन बनाए थे।
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝗱 𝗦𝗲𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻 𝗧𝗶𝗺𝗶𝗻𝗴𝘀:
Afternoon session – 03.00 PM – 05.05 PM Local Time (07.30 PM-09.35 PM IST)
Tea interval – 05.05 PM – 05.25 PM Local Time (09.35 PM – 09.55 PM IST)
Evening session – 05.25 PM – 07.00 PM Local Time (plus extra 30 mins for overs not… pic.twitter.com/7F7mWwOWbq
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
बारिश की बाधा, समय में बदलाव
IND vs ENG पांचवें टेस्ट में बारिश ने परेशानी खड़ी की। शुरूआती 30 ओवर्स में ही मैच को दो बार रोकना पड़ा। पहले सत्र का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त किया गया। लंच के बाद मैच शुरू हुआ तो 29वें ही ओवर में बारिश ने फिर खलल डाला और मैच को रोकना पड़ा। बारिश के कारण मैच की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया।
Pro Kabaddi League : जयपुर सहित 4 शहरों में आयोजन, 29 अगस्त से शुरुआत
भारत की खराब शुरूआत
WTC Final: इंग्लैंड को मिली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी
ओवल टेस्ट में भारत की शुरूआत खराब रही। पहले सत्र में ही भारत के दो विकेट गिर गए। गस एटकिंसन ने यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना पाए। इसके बाद क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को बोल्ड किया। वह 40 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। बारिश के कारण समय से पहले लंच हो गया। लंच के बाद मैच शुरू हुआ तो भारत को तीसरा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल 21 रन बनाकर रनआउट हो गए। गिल टेस्ट में दूसरी बार रन आउट हुए हैं। इससे पहले भी वह पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही राजकोट टेस्ट में रन आउट हुए थे।
NZ vs ZIM: पूरी टीम पर भारी पड़े मैट हेनरी, अकेले निपटाए 6 बल्लेबाज; पहले ही दिन जिम्बाब्वे बेहाल
IND vs ENG : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।