मैनचेस्टर। IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में आज से शुरू होने जा रहा मैनचेस्टर टेस्ट बेहद अहम हो गया है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहती है, तो वहीं इंग्लिश टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है। दोनों ही टीमों ने अपना टारगेट सेट कर लिया है। मुकाबले के पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने खुलकर बात की है। उनके बयानों के बाद अब प्लेइंग 11 को लेकर स्थिति साफ हो गई है।
Shubman Gill believes India have the depth despite a number of bowlers ruled out of the Fourth Test.
Read more: https://t.co/FFcikAsYIf pic.twitter.com/KTy1K84cQa
— ICC (@ICC) July 23, 2025
गिल ने दिए संकेत, अंशुल कंबोज का होगा डेब्यू
गिल ने तेज गेंदबाज आकाशदीप के कमर की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ IND vs ENG चौथे टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण करने के करीब हैं। गिल ने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा और कंबोज में से किसी एक को चुना जाएगा। तीसरे टेस्ट के बाद बेकेनहम में अभ्यास के दौरान अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट लगने के बाद कंबोज को टीम में शामिल किया गया है। गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कहा, ‘खिलाड़ी जब चोटिल होते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता है। नीतीश पूरी श्रृंखला से बाहर है और आकाश भी इस मैच के लिए अनुपलब्ध हैं। हमारे पास हालांकि 20 विकेट लेने के लिए पर्याप्त अच्छे खिलाड़ी हैं।’
Smiles 🔛
Gearing 🆙 for the 4th Test in Manchester 🏟️#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/JKVf5Di60S
— BCCI (@BCCI) July 22, 2025
कप्तान ने कंबोज को बताया मैच विनर खिलाड़ी
गिल ने कहा कि कंबोज भी आकाशदीप की तरह मैच विजेता गेंदबाज है। आकाशदीप ने IND vs ENG बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने कहा, ‘कंबोज के साथ हमारा संवाद सरल रहा है। हमने उसे काफी देखा है। हमें टीम में जिस तरह की कौशल की जरूरत है वह उसके पास है। हमारा मानना है कि वह हमें मैच जिता सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘जब आकाश को टीम में शामिल किया गया था, तो बहुत से लोगों के मन में सवाल थे कि उसे मौका क्यों मिल रहा है। हमारी टीम में हालांकि विश्वास है कि जो भी खिलाड़ी आयेगा वह हमारे लिए मैच जीतने में सक्षम है।’
IND U19 vs ENG U19: फ्रंट फुट पर इंग्लैंड, यंग टीम इंडिया के लिए आज अग्नि परीक्षा का दिन
करुण नायर को लेकर भी स्थिति की स्पष्ट
गिल ने करुण नायर को टीम में बनाये रखने का संकेत दिया। उन्होंने कहा, ‘हमने करुण से बात की है, लेकिन हमें लगता है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसी सीरीज में जब कोई खिलाड़ी वापसी कर रहा हो तो यह मुश्किल होता है। नायर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और अगर सुदर्शन टीम में लौटते हैं, तो वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे।’ सुदर्शन चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह प्लेइंग 11 में लौट सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो गिल को वॉशिंगटन सुंदर या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को चुनना होगा। गिल ने नायर का बचाव करते हुए कहा, ‘हमें लगता है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें IND vs ENG शुरुआती मैच में अपने पसंदीदा क्रम पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।