IND vs ENG 4th Test : अच्छी शुरुआत के बाद भारत को पहला झटका, राहुल आउट, स्कोर-94/1

421
IND vs ENG 4th test Live Score, Day 1, Yashasvi jaiswal, KL Rahul, Latest Cricket Update
Advertisement

मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में शुरू हो गया है। पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत और पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि दूसरे सत्र की शुरूआत में ही भारत को पहला झटका लगा। केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अंतिम समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 94 रन था। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर टिके हुए थे। उनका साथ देने साईं सुदर्शन दूसरे छोर पर मौजूद थे।

पहले सत्र का खेल समाप्त

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत दी। पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 26 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 78 रन बना लिए थे। जायसवाल 74 गेंदों में 36 और राहुल 82 गेंदों में 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। IND vs ENG चौथे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरस कर रह गए। कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। जायसवाल और राहुल ने भी कोई रिस्क नहीं लिया। हालाकि इस दौरान रन गति जरूर धीमी रही लेकिन पहले सत्र में दोनों ने विकेट बचाकर बड़े स्कोर की नींव रख दी।

इंग्लैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

IND vs ENG चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम में लियाम डॉसन की वापसी हुई है। वहीं, भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन की टीम में वापसी हुई है। वहीं अंशुल कंबोज को आकाश दीप की जगह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।

IND W vs ENG W: हरमनप्रीत का शतकीय तूफान और क्रांति का रिकॉर्ड तोड़ स्पैल, जीत बनी यादगार

IND vs ENG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।

इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

Share this…