मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में शुरू हो गया है। पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत और पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि दूसरे सत्र की शुरूआत में ही भारत को पहला झटका लगा। केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अंतिम समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 94 रन था। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर टिके हुए थे। उनका साथ देने साईं सुदर्शन दूसरे छोर पर मौजूद थे।
Chris Woakes makes the first breakthrough of the Test after lunch – KL Rahul edges to Crawley at second slip for 46!https://t.co/bFpNZVmJPb #ENGvIND pic.twitter.com/C4boZHeMat
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 23, 2025
पहले सत्र का खेल समाप्त
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत दी। पहले सत्र का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 26 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 78 रन बना लिए थे। जायसवाल 74 गेंदों में 36 और राहुल 82 गेंदों में 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। IND vs ENG चौथे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरस कर रह गए। कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। जायसवाल और राहुल ने भी कोई रिस्क नहीं लिया। हालाकि इस दौरान रन गति जरूर धीमी रही लेकिन पहले सत्र में दोनों ने विकेट बचाकर बड़े स्कोर की नींव रख दी।
Lunch on Day 1 of the Manchester Test! #TeamIndia off to a solid start, courtesy KL Rahul (40*) & Yashasvi Jaiswal (36*) 👍
Stay tuned for second session! ⌛️
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#ENGvIND | @klrahul | @ybj_19 pic.twitter.com/kSz6KV4X4z
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
इंग्लैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
IND vs ENG चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम में लियाम डॉसन की वापसी हुई है। वहीं, भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। करुण नायर की जगह साई सुदर्शन की टीम में वापसी हुई है। वहीं अंशुल कंबोज को आकाश दीप की जगह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
IND W vs ENG W: हरमनप्रीत का शतकीय तूफान और क्रांति का रिकॉर्ड तोड़ स्पैल, जीत बनी यादगार
IND vs ENG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।