Advertisement
HomeCricketIND vs ENG : भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में टाली पारी की...

IND vs ENG : भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में टाली पारी की हार, जडेजा-सुंदर की फिफ्टी, स्कोर 320/4

मैनचेस्टर। IND vs ENG : पहले कप्तान शुभमन गिल के शतक और फिर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में पारी की हार का खतरा खत्म कर लिया है। टीम इंडिया को इंग्लैंड पर बढ़त हासिल हो गई है। समाचार लिखे जाने तक भारत 4 विकेट के नुकसान पर 320 रन बना चुका था। सुंदर ने 118 गेंदों में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। जबकि जडेजा ने 87 गेंदों में 27वां पचासा पूरा किया। दोनों के बीच 90 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।

जडेजा-सुंदर की शानदार बल्लेबाजी

IND vs ENG 4th test मैच के पांचवे दिन के पहले सत्र में ही केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। राहुल और गिल के आउट होने के बाद टीम पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा था। वॉशिंगटन सुंदर और जडेजा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ विकेट बचाए रखे, बल्कि रनों की गति भी बढ़ाते रहे। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक भी पूरे किए।

शुभमन गिल का रिकॉर्ड शतक

IND vs ENG चौथे टेस्ट में भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने शतक बनाया। गिल 238 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए। ये गिल का मौजूदा सीरीज में चौथा और करियर का 9वां शतक था। इसके साथ गिल ने ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। बतौर कप्तान किसी सीरीज में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने 1947 में भारत के खिलाफ चार शतक जड़े थे। गिल को जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके लगाए। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 34 रनों की साझेदारी निभाई। इससे पहले कल के नाबाद केएल राहुल भी 90 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत को पहले सत्र में ही ये दोनों झटके लगे।

Chess World Cup : हम्पी-दिव्या के बीच पहला गेम ड्रॉ, आज दूसरी बाजी से होगा विजेता का फैसला!

IND vs ENG : दोनों टीमें

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।

Share this…
Vikas Sharma
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments