नई दिल्ली। Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट टीम इंडिया ने 157 रन से जीत लिया है। मैच में इंग्लैंड के सामने 368 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 210 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई और भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। 50 साल बाद भारतीय टीम ओवल के मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल रही।
बुमराह के 100 विकेट पूरे
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव (25) के नाम पर दर्ज था। कपिल के बाद इरफान पठान (28), मोहम्मद शमी (29) और जवागल श्रीनाथ (30) के नाम आते हैं।
बुमराह ने ओली पोप (2) को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया। पोप के विकेट के बाद उन्होंने अपने अगले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (0) को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। जडेजा ने मोइन अली को शून्य पर पवेलियन भेज इंग्लैंड की कमर तोड़कर दी। इसके बाद जो रूट ने पारी को संभालने का काम किया, लेकिन शार्दूल ठाकुर ने उनको आउट कर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी।
इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे
पांचवें दिन भारत को पहली सफलता गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दिलाई। उन्होंने रोरी बर्न्स को 50 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। पहले विकेट के लिए रोरी बर्न्स और हासीब हमीद ने 100 रन जोड़े। इसके कुछ समय बाद सब्स्टिट्यूट फील्डर मयंक अग्रवाल ने शानदार फील्डिंग करते हुए डेविड मलान को रन आउट कर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई। रविंद्र जडेजा ने हसीब हमीद को 63 रन पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा
112 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर मिड-ऑन पर फील्डिंग करते हुए हासीब हमीद का आसान सा कैच छोड़ दिया। उस समय हमीद 55 पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
It all comes down to Day 5.
Who do you reckon will emerge victorious ?#ENGvIND pic.twitter.com/DTsBKSul24
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
US Open 2021 के चौथे दौर में पहुंचे Novak Djokovic
भारत ने दूसरी पारी में बनाए 466 रन
भारत की दूसरी पारी 466 रन के स्कोर पर समाप्त हुई है। भारत ने नवंबर-2019 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया और इंग्लैंड के सामने 368 रन का टारगेट रखा है। अब इंग्लैंड मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगा, वहीं टीम इंडिया की जीत का दारोमदार अब गेंदबाजों पर है। वह पहले सत्र में इंग्लैंड के विकेट चटकाकर उस पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
Mushfiqur Rahimअब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करेंगे विकेटकीपिंग !!
ओवल में 1902 में हुआ था सफल बदलाव
ओवल के मैदान पर आखिरी बार सबसे सफल बदलाव साल 1902 में देखने को मिला था। उस समय ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 263 रनों का टारगेट रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। उसके बाद 1963 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 290 रन
Ind vs Eng: इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों के स्कोर पर सिमटी। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 99 रनों की लीड हासिल की। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। क्रिस वोक्स 50 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में रन आउट हुए। भारत की ओर से उमेश यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
टीम इंडिया पहली पारी में 191 रन पर सिमटी
Ind vs Eng: टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 191 रनों के स्कोर पर सिमट गई। रोहित शर्मा (11), केएल राहुल (17), चेतेश्वर पुजारा (4), अजिंक्य रहाणे (14) और ऋषभ पंत (9) ने सभी को बेहद निराश किया। कप्तान विराट कोहली ने 50 और शार्दूल ठाकुर ने 57 रनों की बढ़िया पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स 4, ओली रोबिंसन 3 और जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हासीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओली पॉप, क्रिस वोक्स, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन, क्रेग ओवर्टन।