IND vs ENG : जीत से 8 कदम दूर इंग्लैंड, ड्रॉ के लिए टीम इंडिया को केएल राहुल-शुभमन गिल से आस

408
IND vs ENG 4th Test Day 5, KL Rahul, Shubman Gill may save Team India, Latest Cricket Update
Advertisement

मैनचेस्टर। IND vs ENG Test Series के चौथे टेस्ट का आज 5वां दिन है। आज टीम इंडिया को वो करना होगा, जो वर्तमान परिस्थितियों में करना असंभव माना जाता है। और वो है चौथी पारी में दबाव को झेलते हुए पूरे दिन बल्लेबाजी करना। इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है। जबकि टीम इंडिया को अगर मुकाबला ड्रॉ करना है तो दिन के तीनों सत्रों में बल्लेबाजी करनी होगी। चौथी पारी का दबाव कैसा होता है ये हम सीरीज के तीसरे टेस्ट में देख चुके हैं, जहां टीम इंडिया 22 रनों से मैच हार गई।

IND vs ENG : केएल राहुल-शुभमन गिल ने संभाली पारी, इंग्लैंड को अभी भी 137 रनों की बढ़त

भारत दूसरी पारी में अब भी 137 रन पीछे हैं। टीम को यहां से जीतना है तो बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड को उस बढ़त से पहले ऑलआउट भी करना होगा। आज का खेल दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। केएल राहुल और शुभमन गिल भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे।

Asia Cup 2025 : यूएई में होगा एशिया कप क्रिकेट, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को

राहुल-गिल को खेलनी होंगी बड़ी पारियां

यूं तो किसी भी दिन कोई भी खिलाड़ी रंग जमा सकता है। लेकिन टीम इंडिया के फैंस को अभी सबसे ज्यादा उम्मीदें केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल से हैं। चौथे दिन भी इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मैच बचाया। महज एक रन पर भारत के दो विकेट गिर चुके थे लेकिन इसके बाद दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों 60 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी कर चुके हैं। केएल राहुल 87 और शुभमन गिल 78 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने जिस तरह से इंग्लैंड के सामने डिफेंस किया, उससे उम्मीद तो यही है कि आज आखिरी दिन पहले सत्र का खेल दोनों निकाल सकते हैं। अगर पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरा तो मैच के ड्रॉ होने के चांस भी बढ़ जाएंगे।

World Squash Junior Championships : सेमीफाइनल हारीं अनाहत सिंह, कांस्य से करना पड़ा संतोष

बल्लेबाज ही बचाएंगे मैनचेस्टर टेस्ट

भारत अभी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। अगर गिल और राहुल ने पहला सत्र पूरा निकाल लिया तो ये बढ़त 50 रनों से नीचे आ सकती है और संभावना यही बनेगी कि टीम इंडिया इंग्लैंड पर आगे के सत्रों में बढ़त बना ले। ऐसा हुआ तो टीम पर से दबाव खत्म होगा और मैच बराबरी पर छूटने के चांस बढ़ जाएंगे। लेकिन सबकुछ पहले सत्र पर ही निर्भर करेगा। क्योंकि अगर गिल या राहुल में से किसी का विकेट गिरा तो विकेटों की पतझड़ भी लग सकती है। कुछ ऐसा टीम इंडिया के साथ कई बार हो चुका है। लिहाजा IND vs ENG 4th Test Match बचाने की जिम्मेदारी राहुल और गिल के कंधों पर ही है।

Khelo India University Games 2025 : तेजस्वी सिंह गहलोत बने तकनीकी संचालन समिति के सह-अध्यक्ष

भारत और इंग्लैंड की पहली पारी

भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को टीम इंडिया पर 311 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में Team India ने सिर्फ एक रन पर दो विकेट खो दिए थे। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाल लिया। IND vs ENG 4th Test Match में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना चुकी थी। इंग्लैंड अभी भी भारत से 137 रन आगे है।

Share this…