मैनचेस्टर। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में मेजबान टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुच गई है। टेस्ट का आज चौथा दिन है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए थे। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर भारत पर 186 रनों की बढ़त मिल चुकी थी। इंग्लैंड आज पहले सत्र में अपनी इस बढ़त में कम से कम 100 रन और जोड़ना चाहेगा। वहीं भारत को इस IND vs ENG मैच में अब सिर्फ बल्लेबाजों के चमत्कारिक प्रदर्शन से ही आस है।
Stumps on Day 3 in Manchester 🏟️
3⃣ wickets in the final session for #TeamIndia 👌👌
England 544/7 in the 1st innings, lead by 186 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/Q6rQDxioLO
— BCCI (@BCCI) July 25, 2025
स्टोक्स और डॉसन क्रीज पर मौजूद
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान बेन स्टोक्स 77 और लियम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले जो रूट ने 150 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की कोशिश होगी कि भारत पर अपनी लीड को 300 रनों तक पहुंचाया जा सके। अगर ऐसा होता है तो दूसरी पारी में टीम इंडिया जबर्दस्त दबाव में होगी। IND vs ENG सीरीज में भारत पहले ही 2-1 से पिछड़ रहा है। लिहाजा भारत के लिए इस स्थिति से निकलना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
FISU World University Games 2025 : भारत ने आर्चरी में जीता ऐतिहासिक गोल्ड, खाते में आए कुल 5 पदक
IND vs ENG : वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टॉप पर विराट कोहली
बल्लेबाजों से चमत्कारिक प्रदर्शन की आस
IND vs ENG चौथा टेस्ट मैच भारत के हाथ से लगभग निकल चुका है। अब सिर्फ बल्लेबाजों का चमत्कारिक प्रदर्शन ही टीम इंडिया की लाज बचा सकता है। टीम इंडिया को कोशिश इस बात की करनी चाहिए कि पहले तो आज इंग्लैंड को बढ़त को बड़ा करने से रोके। और फिर भारत का टॉप ऑर्डर बिना विकेट गंवाए उसी तरह की बल्लेबाजी करे, जैसी इंग्लैंड के ओपनर्स ने की थी।
Joe Root ने तोड़ा द्रविड का रिकॉर्ड, अब निशाने पर पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर !!
IND vs ENG :दोनों टीमें
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।