IND vs ENG : केएल राहुल-शुभमन गिल ने संभाली पारी, इंग्लैंड को अभी भी 137 रनों की बढ़त

465
IND vs ENG 4th Test Day 4 stumps, Team india scored 174 runs, KL Rahul, Shubman Gill, Latest Update
Advertisement

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। टीम से ओपनर केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों पांचवें दिन भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद राहुल और गिल ने मिलकर पारी को संभाल लिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की पहली पारी के 669 रनों के स्कोर से टीम इंडिया 137 रन पीछे है।

मैच बेहद रोमांचक स्थिति में है। पांचवे दिन देखना रोचक होगा कि इंग्लैंड जीत दर्ज करता है या फिर राहुल और गिल पांचवे दिन इंग्लैंड की बढ़त को खत्म कर मैच को ड्रॉ तक पहुंचाते हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त

IND vs ENG चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को टीम इंडिया पर 311 रनों की बढ़त मिली। टीम के लिए पहली पारी में जो रूट और बेन स्टोक्स ने शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट झटके।

चौथे दिन का खेल सात विकेट पर 544 के स्कोर से शुरु हुआ। इंग्लैंड ने पहले सत्र में 125 रन बनाए और 669 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों में 141 रनों की धमाकेदार पार खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले। उन्होंने नौवें विकेट के लिए ब्रायडन कार्स के साथ 97 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी निभाई। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने लियाम डॉसन को बोल्ड किया। वह 26 रन बनाकर आउट हुए।

PAK vs WI : खत्म हो गया बाबर आजम-रिजवान का टी20 करियर !, वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम में जगह नहीं

क्राउली-डकेट की शानदार बल्लेबाजी

इंग्लैंड को IND vs ENG मैच की पहली पारी में जैक क्राउली और बेन डकेट ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई। क्राउली 113 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला खेल रहे बेन डकेट को अंशुल कंबोज ने पवेलियन की राह दिखाई। डकेट 13 चौके की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, वह छह रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। दूसरे दिन का खेल 225/2 के स्कोर पर समाप्त हुआ।

Share this…