IND vs ENG : भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, चोटिल ऋषभ पंत ने ठोकी फिफ्टी

604
IND vs ENG 4th Test Day 2, India scored 358 runs in first inning, Rishabh Pant hits fifty, Latest Cricket News
Advertisement

मैनचेस्टर। IND vs ENG 4th Test  : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे IND vs ENG टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा। बुमराह 4 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर कैच आउट हुए। फील्ड अंपायर ने जो रूट की अपील को नकार दिया था। यहां उन्होंने कप्तान स्टोक्स से डीआरएस लेने को कहा। रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलट दिया।

भारतीय टीम ने गुरुवार को मैच के दूसरे दिन 264/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया और बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 94 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल होने के बावजूद बैटिंग करने उतरे। इतना ही नहीं, उन्होंने फिफ्टी भी पूरी की। बेन स्टोक्स ने 8 साल बाद पारी में 5 विकेट झटके। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके। क्रिस वोक्स और लियम डॉसन को एक-एक विकेट मिला। बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, अर्धशतक ठोका

भारत के लिए IND vs ENG 4th Test मैच में अच्छी खबर ये आई कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने लौटे। मैच के पहले दिन पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उस समय उनके खाते में 37 रन जुड़े थे। इसके बाद से ही ये कयास लग रहे थे कि पंत बल्लेबाजी करेंगे या नहीं। लेकिन बीसीसीआई ने अपडेट दिया कि पंत बल्लेबाजी करेंगे। शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी करने उतरे।

पंत ने इस दौरान 71 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 18वां पचासा पूरा कर लिया। दूसरे दिन वह दर्द से कराहते हुए बल्लेबाजी के लिए आए और अर्धशतक जड़ा। जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को बोल्ड किया। वह 75 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।

बारिश के कारण समय से पहले हुआ लंच

बारिश के कारण पहले सत्र का खेल जल्दी समाप्त हुआ। लंच तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए थे। लंच तक क्रीज पर ऋषभ पंत 39 और वाशिंगटन सुंदर 20 रन बनाकर डटे थे। IND vs ENG 4th Test मैच के दूसरे दिन पहले सत्र की शुरुआत 264/4 के स्कोर से हुई। इस सत्र में भारत को दो झटके लगे। रवींद्र जडेजा को जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। वह 40 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर को बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के हाथों कैच कराया। वह 88 गेंदों में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। छठे विकेट के लिए शार्दुल ने सुंदर के साथ 48 रनों की साझेदारी निभाई।

WCL 2025: एक अकेला पूरे 11 पर भारी, क्रिस लिन की आतिशबाजी में धुंआ हुई वेस्टइंडीज चैंपियंस

IND vs ENG : दोनों टीमें

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।

Share this…