लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं। इस कारण तीसरा टेस्ट निर्णायक हो गया है। पिच रिपोर्ट बताती है कि तीसरे टेस्ट में रन बनाना उतना आसान नहीं रहने वाला है, जितना पहले दो मैच में था। बैटर्स को लॉर्ड्स की चुनौतीपूर्ण पिच पर खेलने के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार करना होगा। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर लौटे हैं। इन गेंदबाजों की वापसी भी बैटर्स का टेस्ट मुश्किल बनाएगी। मैच दोपहर 3.30 बजे (भारतीय समय) पर शुरू होगा।
The world’s No.1 Test bowler is back at the @HomeOfCricket, and mind you, he knows his stats really well 😀#TeamIndia #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/j7ToBp4bUW
— BCCI (@BCCI) July 9, 2025
लॉर्ड्स में लहराती नजर आएगी गेंद
IND vs ENG सीरीज के पहले लग रहा था कि भारतीय टीम की अनुभवहीनता के चलते इंग्लैंड हावी रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अभी तक जिस तरह से भारत ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का पता चलता है। गिल एंड कंपनी द्वारा बनाए गए रनों के पहाड़ ने बेन स्टोक्स की सपाट पिच की स्ट्रेटजी को बेकार साबित कर दिया है। मेजबान टीम अब बैकफुट पर है, ऐसे में तीसरे टेस्ट में अच्छी सीम मूवमेंट वाली पिच की उम्मीद की जा रही है। बुमराह और जोफ्रा आर्चर की वापसी से बैटर्स का काम और मुश्किल बनाएगी। जोफ्रा आर्चर की वापसी से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगा। उन्हें क्रिस वोक्स् और ब्रायडन कार्स का साथ मिलेगा।
Jofra Archer’s back in Test whites after four long years 👊#WTC27 #ENGvINDhttps://t.co/HJkPWxarr9
— ICC (@ICC) July 9, 2025
टॉस होगा सबसे अहम, पहले गेंदबाजी करना होगा फायदेमंद
लॉर्ड्स से जो पिच की तस्वीरें सामने आ रही है उसे देखकर तो तेज गेंदबाज काफी खुश होंगे। दरअसल, IND vs ENG एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद उम्मीद थी कि लॉर्ड्स की पिच पर खूब खास रहेगी। हुआ भी ऐसा ही। लॉर्ड्स में एक पैटर्न रहा है, पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऐसा देखने को मिला था। हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना सही फैसला होगा।
IND W vs ENG W: इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतकर भारत ने रचा इतिहास, बनाई 3-1 की बढ़त
अब तक बल्लेबाजी में भारत के लिए चिंता नहीं
बैटिंग में भारतीय टीम के लिए ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है। करुण नायर को छोड़ दें तो सभी बैटर्स ने भर-भरकर रन बनाए हैं। IND vs ENG तीसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की संभावना है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बुमराह आएंगे। आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और बुमराह की तिकड़ी इंग्लिश बैटर्स की परीक्षा लेगी। इस तिकड़ी को रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी का भी साथ मिलेगा। इंग्लैंड के बल्लेबाजों में ओपनर जैक क्रॉली पर रन बनाने का दबाव है। कप्तान बेन स्टोक्स से भी अधिक रन की उम्मीद है।
ICC Rankings में ‘टॉप से बॉटम’ तक बदलाव, शुभमन गिल और आकाशदीप की लंबी छलांग; बुमराह नं. वन
India vs England : दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स पर, यहां ख़राब है भारत का रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड हेड टू हेड
लॉर्ड्स के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। यहां खेले 19 मैचों में टीम इंडिया को 12 बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं तीन मैच ही भारत यहां जीत पाया है। हालांकि इन तीन में से दो जीत पिछले कुछ समय में ही आई है। भारत ने 2014 और 2021 में लॉर्ड्स में तिरंगा लहराया था। वहीं पहली जीत भारत को यहां 1986 में नसीब हुई थी। अगर IND vs ENG तीसरे टेस्ट में भारत जीतता है तो यह टीम के लिए बड़ी सफलता होगी।