IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में ‘मैनेज’ होगा सिराज का वर्कलोड, बुमराह की वापसी के बाद प्लेइंग XI में होंगे बड़े बदलाव

412
IND vs ENG 3rd test, siraj may miss lords test, many changes expected in playing xi, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कल यानि 10 जुलाई से खेला जाएगा। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 336 रनों से जीत दर्ज की थी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए लॉर्ड्स पहुंच चुकी हैं और वहां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। इस बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि तीसारे टेस्ट में सिराज का वर्कलोड मैनेज हो सकता है। ऐसे में टीम में बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं।

अब तक सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज है सिराज

दरअसल, जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से IND vs ENG दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के बाद ही कप्तान गिल ने ये साफ कर दिया था कि बुमराह तीसरा टेस्ट खेलेंगे। उनकी जगह कौन बाहर होगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। वहीं सिराज ने अभी तक दोनों टेस्ट मैच खेले हैं। वह इस सीरीज में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं। इस बीच बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा है कि मोहम्मद सिराज का वर्कलोड भी मैनेज किया जाएगा। इस बयान को सुनने के बाद अब फैंस टेंशन में आ गए हैं कि क्या सिराज तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।

नेट्स में तेज गेंदबाजों ने जमकर बहाया पसीना

लॉर्ड्स की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। ऐसे में भारतीय टीम IND vs ENG इस टेस्ट मैच में चार तेज गेंदबाज के साथ खेलने के लिए उतर सकती है। माना जा रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करके जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। बुमराह ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की। उनके साथ मौजूद अर्शदीप सिंह ने भी लगभग एक घंटे तक नेट्स में गेंदबाजी की। अब देखना ये होगा कि भारत इस मैच में कितने तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका देता है।

IND W vs ENG W: पांचवें मुकाबले का इंतजार नहीं, आज ही इतिहास रचने उतरेंगी भारतीय महिलाएं

बल्लेबाजी क्रम में भी हो सकते हैं बदलाव

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पहले दो मैचों में टीम के लिए खूब रन बनाए हैं। वहीं, करुण नायर ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। ऐसे में IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में उन्हें बाहर कर एक बार फिर साई सुदर्शन को आजमाया जा सकता है। गौतम गंभीर के पास अभिमन्यु ईश्वरन भी एक विकल्प हैं, जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिल सका है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने एजबेस्टन मैच में सिर्फ एक विकेट लिया। हालांकि उन्होंने बल्ले से 42 और 12* रन की पारियां खेलते हुए टीम को कुछ राहत दी। ऐसे में सुंदर, रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बना सकते हैं।

Share this…